Advertisement
सबके लिए हो समान शिक्षा व्यवस्था: मांझी
सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम समेत कई नेता बरौनी (नगर) : पान-स्वांसी चौपाल बुनकर महादलित महासंघ द्वारा सोमवार को मां शीतला मंदिर परिसर, जलेलपुर में अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप जला […]
सम्मेलन में पहुंचे पूर्व सीएम समेत कई नेता
बरौनी (नगर) : पान-स्वांसी चौपाल बुनकर महादलित महासंघ द्वारा सोमवार को मां शीतला मंदिर परिसर, जलेलपुर में अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती उपस्थित थे.
अतिथियों ने दीप जला कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि शिक्षा के नाम पर बेईमानी की जा रही है. समाज में सबके लिए समान शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. आज इस शिक्षा व्यवस्था में दलित-महादलित के बच्चे पिछड़ रहे हैं.
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समय आ गया है कि आंबेडकर और लोहिया के विचारों के अनुरूप समाज के नवनिर्माण के लिए जातिबंधन को तोड़ना होगा. उन्होंने जाति गणना को अविलंब प्रकाशित करने और आरक्षण का दायरा बढ़ाये जाने की मांग सरकार से की. पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती ने कहा कि हक मांगने से नहीं मिलता है बल्कि संगठन के ताकत पर छीन लिया जाता है. अपने हक की लड़ाई के लिए हमें तैयार होना होगा. किसी के बहकावे में न आयें और पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूती दें.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महेश दास महाराज, जिलाध्यक्ष विनोद तांती,रामप्रीत तांती,एसएन दास, प्रदेश अध्यक्षा हीरामणि तांती, मुनीलाल दास, दिनेश दास सहित बड़ी संख्या में पान-स्वांसी चौपाल बुनकर महादलित महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता टुनटुन दास ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement