13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन संबंधी जानकारी नहीं देने पर गेटमैन की िपटाई

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल बरौनी पलैंक के रेलवे फाटक पर डयूटी के दौरान गेटमैन के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मानसी ओरैया निवासी गजाधर पासवान के करीब 35 वर्षीय पुत्र उदित कुमार को ड्यूटी के दौरान बरौनी फ्लैग के गेट संख्या नौ एसपीएल पर गुरुवार की सुबह अज्ञात […]

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल बरौनी पलैंक के रेलवे फाटक पर डयूटी के दौरान गेटमैन के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार मानसी ओरैया निवासी गजाधर पासवान के करीब 35 वर्षीय पुत्र उदित कुमार को ड्यूटी के दौरान बरौनी फ्लैग के गेट संख्या नौ एसपीएल पर गुरुवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की. रेलकर्मी को गंभीर चोटें आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य रेलककर्मी घटनास्थल पहुंच कर उदित को उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हरा में भर्ती कराया .

पीडि़त उदित ने बताया कि ड्यूटी के दौरान 55229 बरौनी हाजीपुर सवारी ट्रेन की जानकारी के लिए कुछ लोग गुमटी पर पहुंचे. ट्रेन संबंधी जानकारी पूछी. जब मैंने जानकारी नहीं होने की बात कही. कार्यालय से जानकारी लेने को कहा. इसी दौरान उसकी ट्रेन छूट गयी. और वे लोग चले गये. थोड़ी देर बाद पुन: लौटकर आये .मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर मारपीट कर रहे युवक घटना स्थल पर से फरार हो गया .उक्त घटना को लेकर घंटों अफरा तफरी मची रही. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव,

केंद्रीय उपाध्यक्ष एन के मेहता, मनोज कुमार गोस्वामी, डीएम तिवारी एवं जीवानंद मिश्रा समेत दर्जनों यूनियन नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की . ज्ञात हो कि गत माह मंडल रेल प्रबंधक बरौनी-गढ़हारा के निरीक्षण के दौरान तिलरथ स्टेशन पर कार्यरत गैंगमैन की पिटाई आरपीएफ जवान के द्वारा करने का मामला तूल पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें