19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी दुकान में चोरी, जाम

छौड़ाही बाजार में शटर तोड़ कर चोरी की घटना को दिया अंजाम छौड़ाही : छौड़ाही बाजार स्थित भवानी शिवम ज्वेलर्स में चोरों ने शटर तोड़ कर शनिवार की देर रात लाखों रुपये मूल्य की जेवर चोरी कर ली. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब ज्वेलरी व्यवसायी छौड़ाही गांव निवासी युगल किशोर लाल के पुत्र […]

छौड़ाही बाजार में शटर तोड़ कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
छौड़ाही : छौड़ाही बाजार स्थित भवानी शिवम ज्वेलर्स में चोरों ने शटर तोड़ कर शनिवार की देर रात लाखों रुपये मूल्य की जेवर चोरी कर ली. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब ज्वेलरी व्यवसायी छौड़ाही गांव निवासी युगल किशोर लाल के पुत्र नवीन कुमार लाल उर्फ फुदन लाल सुबह अपने घर से बाहर निकले तो शटर टूटा देखा. इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों और ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया. व्यवसायी श्री लाल का घर और दुकान एक ही साथ है. वह शनिवार को दुकान बंद कर घर में सोने चले गये थे. देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
ग्रामीणों ने छौड़ाही ओपी पुलिस को दूरभाष पर चोरी की घटना की जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हुई. घटना के काफी देर बाद ओपीध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंचे. जिससे उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. पुलिस के आने में विलंब होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में ओपीध्यक्ष सिंन्टु कुमार झा ने सावंत मुखिया प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रणव कुमार, सीपीएम नेता रामबहादुर महतो सुमन, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार लाल सहित उपस्थित लोगों के समक्ष जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिए जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका. करीब तीन घंटे तक मुख्य पथ को जाम रखा.
वहीं ज्वेलरी व्यवसायी नवीन कुमार लाल उर्फ फूदन लाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में जुट गयी. ज्वेलरी व्यवसाय के अनुसार सात लाख रुपये मूल्य की आभूषणों की चोरी की गयी है. वहीं चोरों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय ऐजनी के कैंपस में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला ऐजनी एवं पंचायत लोक शिक्षा समिति ऐजनी कार्यालय का ताला तोड़ा. परंतु, चोरों को कुछ हाथ तो नहीं लगा.
चेरियाबरियारपुर. शनिवार की रात श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-03 में अज्ञात चोरों ने कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.जानकारी के अनुसार चेरियाबरियारपुर पंचायत निवासी नीलेश कुमार के दुकान में चोरी हुई है. पीड़ित दुकानदार दुर्गापूजा एवं मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर एक दिन पूर्व ही बाजार से कपड़ा खरीद कर दुकान में बेचने के लिए लाया था. उसे चोरों ने गायब कर दी.
चोरों ने दुकान के ऊपर चढ़ कर एस्बेस्टस को हटा दिया और नीचे उतर कर कपड़ों के साथ गल्ला में रखे लगभग 25 सौ रुपये नकद भी उड़ा लिया. जब सुबह पीडि़त दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया. इसके बाद ग्रामीणों एवं थाना पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर पोखड़िया में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चितरंजन प्रसाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. खिड़की तोड़ कर चोर घर में घूस गये और लगभग ढाई लाख की संपत्ति ले उड़े. रविवार की सुबह कमरे के सामान बिखरे देख सभी सन्न रह गये. गृहस्वामी ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाने को दी.
थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं गृहस्वामी को लिखित आवेदन की बात कही. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने जेवर, कपड़े, टेलीविजन, मोबाइल आदि सामान की चोरी की है. बताया कि नवरात्र को लेकर घर में कलश स्थापित की गयी है. घर के सभी लोग कलश स्थापित हुए कमरे में सोये हुए थे. चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गये और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें