बेगूसराय : मटिहानी थाना अंतर्गत रामदीरी-04 पंचायत के बहोर टोला निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी सोमर तांती के 55 वर्षीया पत्नी गूंजा देवी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनी है. 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस घटना के कारणों का पता नहीं लगा पायी है. लोगों के बीच एक सवाल कौंध रहा है कि कौन है गूंजा देवी का कातिल. आखिर क्यों उसकी हत्या कर शव पर तेजाब डाला? वैसे, मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार का दावा है कि जल्द ही रहस्य पर से पर्दा उठेगा.
ज्ञात हो कि मृतका के पुत्र ने मटिहानी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मृतका के पुत्र वार्ड सदस्य कन्हैया तांती ने बताया कि उनकी मां पन्नापुर स्थित डेरा पर रहती थी. मंगलवार को वह लगभग सात बजे शाम में घर बहोर टोला से पन्नापुर स्थित डेरा पर गयी. और रात में खाना खा कर सो गयी.
सोये अवस्था में ही उसके ऊपर लोहे के किसी हथियार से हमला कर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. एफआइआर में हत्या के कारणों का कोई उल्लेख नहीं किया है. इधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतका के पति रेलवे में नौकरी करते थे. पति के मरने के उपरांत उसे पेंशन मिलता था. ऐसे में शक की सूई अपनों पर भी जा रही है.