अपराधियों ने महिला पर किया जानलेवा हमला
Advertisement
तीन मुहानी के पास पुलिस चेकिंग अभियान में पकड़ी गयी महिला
अपराधियों ने महिला पर किया जानलेवा हमला आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की दो बाइकों को किया क्षतिग्रस्त गढ़हारा : बुधवार की देर शाम को बारो राजदेवपुर स्थित नवनिर्मित मकान में बैठी दिनेश सिंह की पत्नी सोनी देवी पर अचानक करीब दर्जन भर की संख्या में पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की दो बाइकों को किया क्षतिग्रस्त
गढ़हारा : बुधवार की देर शाम को बारो राजदेवपुर स्थित नवनिर्मित मकान में बैठी दिनेश सिंह की पत्नी सोनी देवी पर अचानक करीब दर्जन भर की संख्या में पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर पिटाई कर दी. इस दौरान महिला लहूलुहान हो गयी. मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों को घटना स्थल पर पहुंचते देख हमलावर भाग गये. इस दौरान अपराधी अपनी दो बाइकें वहीं छोड़ दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की दोनों बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं गंभीर रूप से जख्मी सोनी देवी को इलाज के लिए गढ़हारा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर बेगूसराय रेफर कर दिया है. इस संबंध घायल के पति दिनेश सिंह ने बताया कि अचानक करीब आधे दर्जन मोटर साइकिल पर सवार करीब एक दर्जन लोगों ने अचानक हमला बोल कर हत्या का प्रयास किया.वहीं श्री सिंह ने बताया कि छह सितंबर की रात में भी नवनिर्मित दीवार को तोड़ कर दो तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गये थे.
इधर उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मो असदुल इस्लाम घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कस्टडी में लिया. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. जबकि पुलिस की देख रेख में उक्त महिला का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि इस घटना को लेकर घंटों घटना स्थल के पास अफरातफरी मची रही. वहीं पूरी रात पीड़ित के परिजन एवं स्थानीय लोगों के बीच दहशत एवं भय बना हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement