27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की सकुशल वापसी के लिए एसपी से गुहार

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत रेल लोको कॉलोनी गढ़हारा से गायब हुई नाबालिग छात्रा एवं रेलकर्मी की पत्नी का दो सप्ताह बीतने के बावजूद वापस नहीं आयी है. इससे उक्त छात्रा की मां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में पीड़िता कौशल्या देवी ने बताया कि मेरी करीब 11 वर्षीया […]

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत रेल लोको कॉलोनी गढ़हारा से गायब हुई नाबालिग छात्रा एवं रेलकर्मी की पत्नी का दो सप्ताह बीतने के बावजूद वापस नहीं आयी है. इससे उक्त छात्रा की मां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में पीड़िता कौशल्या देवी ने बताया कि मेरी करीब 11 वर्षीया पुत्री पड़ोस के ही रेलकर्मी संतोष कुमार थापा की पत्नी के साथ बीते 16 अगस्त की देर शाम करीब आठ बजे मेला देखने गयी थी. उक्त विवाहित महिला एवं छात्रा पंद्रह दिनों बीतने के बावजूद घर नहीं आयी है.

उन्होंने बताया कि उसी दिन मेरे पड़ोस के ही महिला रेलकर्मी के दोनों पुत्र भी गायब हैं. पीड़िता ने पड़ोस के रेलकर्मी की पत्नी एवं महिला रेलकर्मी के पुत्र पर बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगाया है.घटना की सूचना देने के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस उदासीन बनी है.पीड़िता ने बताया कि करीब दो सप्ताह से गढ़हारा थाने का चक्कर लगा रही हूं.

लेकिन थाने की पुलिस मामले दर्ज करने को तैयार नहीं है. पीड़िता को जब स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिला तो एसपी बेगूसराय को लिखित शिकायत देकर बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीडि़त नाबालिग छात्रा की मां के द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें