गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में रविवार को दिन में गाली-गलौज व रात में अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर व्यापारियों को डरा-धमका कर दहशत में डालने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गढ़पुरा निवासी सुशील कुमार सिंघानिया की बाजार स्थित दुकान पर रविवार को दिन में गढ़पुरा निवासी स्व ब्रह्मदेव यादव का पुत्र पप्पू यादव नशे में धुत होकर आया व गाली -गलौज करने लगा. मना करने पर वह हाथापाई पर उतर गया था.
यह देख दुकानदार के भाई-भतीजे के द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद वह भाग निकला. इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद पुलिस की आने की सूचना के बाद वह भाग निकला. रविवार की रात पुन: बाजार स्थित बजरंग वस्त्रालय के सामनेे करीब 8:00 बजे एक बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधियों के साथ पप्पू आया व गाली-गलौज करते हुए हवा में तीन राउंड फायरिंग की. वहीं लोगों की जुटती भीड़ को देखते हुए बाइक सवार भाग निकले.