बाबा हरिगिरिधाम में दूर-दूर से पहुंच रहे शिवभक्त
Advertisement
तीसरी सोमवारी को लेकर तैयारी पूरी
बाबा हरिगिरिधाम में दूर-दूर से पहुंच रहे शिवभक्त गढ़पुरा : जिले के उत्तरी छोर पर अवस्थित मिथिलांचल की पावन देव भूमि मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरिधाम स्थल गढ़पुरा के बारे में बहुत बड़ा ही रहस्य है. इसी का नतीजा है कि पूरे सावन माह में यहां देवघर की तरह शिवभक्तों की […]
गढ़पुरा : जिले के उत्तरी छोर पर अवस्थित मिथिलांचल की पावन देव भूमि मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरिधाम स्थल गढ़पुरा के बारे में बहुत बड़ा ही रहस्य है. इसी का नतीजा है कि पूरे सावन माह में यहां देवघर की तरह शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. सावन की तीसरी सोमवारी में आने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सावन माह के तीसरी सोमवारी पर जलार्पण को लेकर बाबा हरिगिरिधाम परिसर से लेकर कांवरिया पथों पर सभी त्रुटिपूर्ण कार्यों को पूरा करने का काम किया जा रहा है.
इसके लिए अनुमंडलाधिकारी बखरी सुधीर कुमार,डीएसपी बखरी सोनू कुमार राय ,थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं. बाबा हरिगिरिधाम मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. ज्ञात हो कि इस पवित्र श्रावण माह मे गंगा जल भर सिमरिया से 58 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर जलार्पण के लिए कांवरिये आते हैं. बाबा हरिगिरिधाम परिसर की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन एवं बिहार राज्य महिला प्राधिकार की ओर से हर वर्ष राजकीय मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें श्रावण मास मेला प्रसिद्ध है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा मेला, माघी पूर्णिमा मेला, तथा महाशिवरात्रि मेले का आयोजन धूमधाम से कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement