शुक्रवार की शाम एक युवक को गोली मार िकया गया था घायल
Advertisement
युवक को गोली मारने के आरोप में चार गिरफ्तार
शुक्रवार की शाम एक युवक को गोली मार िकया गया था घायल बछवाड़ा : बछवाड़ा पंचायत अंतर्गत मरांची गांव में शुक्रवार को युवक को गोली मार कर घायल करने के आरोप में बछवाड़ा थाने की पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि विगत शुक्रवार को बछवाड़ा पंचायत के […]
बछवाड़ा : बछवाड़ा पंचायत अंतर्गत मरांची गांव में शुक्रवार को युवक को गोली मार कर घायल करने के आरोप में बछवाड़ा थाने की पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि विगत शुक्रवार को बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव में स्वर्गीय पृथ्वी चौधरी के पुत्र झुन्नू कुमार को अपराधियों ने घर से निकलते ही गोलीबारी कर घायल कर दिया था. मामले में घायल के भाई यशवंत चौधरी के बयान पर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने कुल नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी शुरू कर दी थी.
घटना के दिन ही तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर से स्वर्गीय बोढ़न पासवान की पत्नी सीता देवी, रामचंद्र चौधरी एवं रामचंद्र चौधरी की पत्नी मणिमाला देवी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटना को अंजाम देने के बाद गांव से भागने के क्रम में मरांची खुर्द स्थित नदी किनारे टुनटुन पासवान की पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि टुनटुन पासवान मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल रहा. बछवाड़ा के थाना प्रभारी वजीर खान ने बताया कि सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement