19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से आवागमन बाधित

विधायक व सांसद पर लगाया उपेक्षा का आरोप वीरपुर : विकास की पहली सीढ़ी होती है आवागमन की सुविधा. आवागमन की सुदृढ़ सुविधा नहीं हो तो विकास की बात करनी बेमानी है. एक ओर सरकार जहां सड़क निर्माण पर अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है. वहीं वीरपुर प्रखंड को मंझौल अनुमंडल व बेगूसराय […]

विधायक व सांसद पर लगाया उपेक्षा का आरोप
वीरपुर : विकास की पहली सीढ़ी होती है आवागमन की सुविधा. आवागमन की सुदृढ़ सुविधा नहीं हो तो विकास की बात करनी बेमानी है. एक ओर सरकार जहां सड़क निर्माण पर अरबों रुपये पानी की तरह बहा रही है. वहीं वीरपुर प्रखंड को मंझौल अनुमंडल व बेगूसराय जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली लाइफ लाइन वीरपुर-कोरिया चौक मुख्य पथ की स्थिति आज भी दयनीय है. लगभग आठ किलोमीटर लंबी उक्त पथ बरसात के दस्तक देते ही झील में तब्दील हो गयी. यह सिलसिला एक-दो वर्षों से नहीं बल्कि एक दशक से चली आ रही है.
ऐसे तो उक्त पथ पूरी तरह झील एवं गड्ढे में तब्दील रहता है. परंतु सिकरहुला राजापुर गांव में उक्त सड़क का हाल और भी खराब है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापुर के समीप एक किलोमीटर उक्त पथ पर लगभग दो फुट पानी जमा रहता है. पानी जमे रहने से उससे बदबू निकल रही है. ऐसे में लोग संक्रामक बीमारियों की आशंका से सहमे हैं.
इस बाबत सिकरहुला ग्राम के पूर्व पंसस रनधीर कुमार मिंटु, वार्ड सदस्य चंदन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यवीर सिंह, विपिन साह, हेमंत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि दस वर्ष बीतने के बावजूद भी यहां के सांसद हों या विधायक चुनाव के समय तो बनवाने का वादा करते हैं. परंतु चुनाव के बाद भूल जाते हैं. आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. इससे ग्रामीणों का सब्र का बांध अब टूटने लगा है. ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन के मूड में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें