11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला यात्री से चलती ट्रेन में लूट

दुस्साहस. न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में हुई घटना जीआरपी थाने में पीड़ित रेलयात्री का फर्द बयान किया गया दर्ज तिलरथ स्टेशन पर एस थ्री कोच में चढ़े थे दो लिफ्टर बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बेगूसराय-बरौनी रेलखंड पर तिलरथ स्टेशन के निकट गुरुवार की अहले सुबह दो शातिर लिफ्टरों ने न्यू जलपाइगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच […]

दुस्साहस. न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में हुई घटना

जीआरपी थाने में पीड़ित रेलयात्री का फर्द बयान किया गया दर्ज
तिलरथ स्टेशन पर एस थ्री कोच में चढ़े थे दो लिफ्टर
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बेगूसराय-बरौनी रेलखंड पर तिलरथ स्टेशन के निकट गुरुवार की अहले सुबह दो शातिर लिफ्टरों ने न्यू जलपाइगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रही एक महिला रेलयात्री से विदेशी करेंसी सहित सामान से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी निवासी महिला रेलयात्री बबीता क्षेत्री अपने पति नारायण शर्मा क्षेत्री और दस महीने के मासूम बालक के साथ ट्रेन के एस थ्री कोच में बर्थ संख्या 7/8 पर सफर कर रही थीं. रनिंग ट्रेन में महिला रेलयात्री के साथ खुलेआम लूटपाट होती रही और ड्यूटी पर तैनात टीटीइ और पुलिस की एस्कॉट टीम को भनक तक नहीं लगी.
ट्रेन के बरौनी जंकशन पहुंचने पर जीआरपी थाने में पीड़ित रेलयात्री का फर्द बयान दर्ज किया गया.जीआरपी ने महिला रेलयात्री की फर्द बयान को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बेगूसराय रेल थाना भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि तिलरथ स्टेशन पर दो शातिर लिफ्टर ट्रेन के एस थ्री कोच में चढ़ गया. तिलरथ से ट्रेन खुलते ही शातिर बदमाश महिला रेलयात्री की गोद से बच्चा छीनने लगा.घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला रेलयात्री की विदेशी करेंसी सहित सामान से भरा बैग लूट कर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया.
सामान से भरा बैग लूटकर फरार हुए लिफ्टर
बदमाशों का िकया पीछा
महिला के पति ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया. पीड़ित रेलयात्री द्वारा ट्रेन की जंजीर खींचने के बावजूद घटना स्थल पर आरपीएफ या जीआरपी का कोई भी जवान नजर नहीं आया. बाद में ट्रेन के बरौनी जंकशन पहुंचने पर रेल पुलिस हरकत में आयी. रेल पुलिस ने बताया कि बैग में 16 हजार रुपये नकदी (इंडियन), नेपाल की 25 हजार रुपये, आधार कार्ड, वोटर आइ कार्ड, बैंक का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल, मंगलसूत्र, सोना-चांदी के आभूषण सहित कई जरूरी कागजात थे.घटना के संबंध में अज्ञात लिफ्टरों के विरुद्ध जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें