19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लोगों को भेजा गया जेल

बखरी/बेगूसराय : बखरी व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम चंद्रमणि कुमार ने बखरी व्यवहार न्यायालय के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के वाद जीआर नंबर 375/10 राज्य बनाम प्रेम कुमार बगैरह मुदालय के तीन वर्ष से जमानत रद्द रहने के कारण सात मुदालयों को जेल भेज दिया. गुरुवार को न्यायालय में 12 में से 7 मुदालय द्वारा एसीजीएम […]

बखरी/बेगूसराय : बखरी व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम चंद्रमणि कुमार ने बखरी व्यवहार न्यायालय के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के वाद जीआर नंबर 375/10 राज्य बनाम प्रेम कुमार बगैरह मुदालय के तीन वर्ष से जमानत रद्द रहने के कारण सात मुदालयों को जेल भेज दिया. गुरुवार को न्यायालय में 12 में से 7 मुदालय द्वारा एसीजीएम के कोर्ट में जमानत पत्र दाखिल किया गया.

लेकिन कोर्ट ने जमानत पत्र को खारिज करते हुए मुदालय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जेल भेजे जाने वालों में कोरियमा पंचायत के मुखिया तनिक यादव, पूर्व लोजपा बखरी विधानसभा प्रत्याशी उमेश पासवान, प्रेम पासवान, साधु शरण पासवान, रामविनय सिंह, अनमोल सिंह, अवध पासवान शामिल है. इन सभी मुदालयों पर147,186,283,353 के तहत वाद चल रही है.

मालूम हो कि इस वाद के सभी मुदालय किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें