23.1 C
Ranchi
Advertisement

बिहार : आठ साल बाद जेल से कई डिग्रियां लेकर निकला कैदी प्रताप पंडित, दहेज मामले में गया था जेल, जानें पूरी बात

जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय के मार्गदर्शन में प्रताप पंडित ने खुद को शिक्षा के प्रति दृढ़ निश्चयी बना लिया. जेल में उसने बेहद अनुशासन के साथ समय बिताया. नतीजतन, पिछले दो वर्ष से उसे बेस्ट बंदी का अवार्ड व कई सारे प्रमाण पत्र भी दिया गया.

सुभाष वैद्य, बांका. दहेज मामले में जेल गया बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के वीरगांव निवासी प्रताप पंडित जब 8 वर्ष की सजा पूरी कर बाहर निकला तो एमए सहित आधा दर्जन भर डिग्रियां उसके हाथ में थीं. बीते दो वर्ष की सजा अवधि को उसने स्वयं के परिवर्तन के रूप में चुनौतीपूर्वक लिया और जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय के मार्गदर्शन में उसने खुद को शिक्षा के प्रति दृढ़ निश्चयी बना लिया. जेल में उसने बेहद अनुशासन के साथ समय बिताया. नतीजतन, पिछले दो वर्ष से उसे बेस्ट बंदी का अवार्ड व कई सारे प्रमाण पत्र भी दिया गया.

संगीत से किया बीए और पेंटिंग से एमए

जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने जेल में बंदियों को शिक्षा, संगीत व कौशल विकास के प्रति जागरूक किया है. प्रताप पंडित ने यहां तबला वादन में बीए की डिग्री ली. उसके बाद उसने पेंटिंग विषय से एमए की शिक्षा प्राप्त की. जब वह जेल आया ही था तो यहीं से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की. इसके अतिरिक्त इग्नू से कई सारे सर्टिफिकेट व प्रोग्राम कोर्स प्रताप पंडित ने पूरा किया. संगीत शिक्षक कृष्णकांत ठाकुर के सानिध्य में वह संगीत के हर वाद्य यंत्र में निपुण हो गया.

जेल के अधिकारियों ने सम्मानपूर्वक दी विदाई

जेल से रिहा होने के पूर्व जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक रामनदंन पंडित, विकास कुमार सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी ने सम्मानपूर्वक उसे विदाई दी. साथ ही अन्य बंदियों को प्रताप के नक्शे कदम पर चलने को कहा. वह 14 फरवरी 2015 को जेल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel