31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चांदन डैम के जलस्तर में कमी, ढाई फीट घटा पानी

बौंसी: चांदन डैम से शुक्रवार की देर रात स्पील हो रहा साढ़े 3 फीट पानी घटकर शनिवार को फिर ढाई फीट हो गया है. मालूम हो कि अगर स्पिलवे से नदी में 5 फीट से ज्यादा पानी डिस्चार्ज होगा तो बांका व भागलपुर के निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि सिंचाई विभाग के कर्मी अनिल सिन्हा के द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जा रही है और इसकी जानकारी सिंचाई विभाग बौंसी व भागलपुर कार्यालय को दी जा रही है. मालूम हो कि 20 जून से ही स्पिलवे के जरिये पानी डिस्चार्ज होना आरंभ हुआ था. पिछले 22 दिनों में डैम के जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता रहा है. 20 जून को 2 इंच व 11 जुलाई को ढाई फीट पानी का डिस्चार्ज हुआ है. पिछले 22 दिनों का आंकड़ा देखा जाये तो डैम का जलस्तर बराबर घट और बढ़ रहा है.

बौंसी: चांदन डैम से शुक्रवार की देर रात स्पील हो रहा साढ़े 3 फीट पानी घटकर शनिवार को फिर ढाई फीट हो गया है. मालूम हो कि अगर स्पिलवे से नदी में 5 फीट से ज्यादा पानी डिस्चार्ज होगा तो बांका व भागलपुर के निचले हिस्से में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि सिंचाई विभाग के कर्मी अनिल सिन्हा के द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जा रही है और इसकी जानकारी सिंचाई विभाग बौंसी व भागलपुर कार्यालय को दी जा रही है. मालूम हो कि 20 जून से ही स्पिलवे के जरिये पानी डिस्चार्ज होना आरंभ हुआ था. पिछले 22 दिनों में डैम के जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता रहा है. 20 जून को 2 इंच व 11 जुलाई को ढाई फीट पानी का डिस्चार्ज हुआ है. पिछले 22 दिनों का आंकड़ा देखा जाये तो डैम का जलस्तर बराबर घट और बढ़ रहा है.

डिस्चार्ज पानी का आंकड़ा

सिंचाई विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 20 जून को 2 इंच, 21 व 22 जून को 3 इंच, 23 जून को 4 इंच, 24 जून को 3 इंच, 25 जून को 2 इंच, 26 व 27 जून को 4 इंच, जबकि 28 जून से 1 जुलाई तक यह घटकर 3 इंच हो गया. 2 जुलाई को 2 इंच, 3 जुलाई को 4 इंच, जबकि 4 और 5 जुलाई को 5 इंच, 6 जुलाई को 1 इंच हो गया. 7 जुलाई को 7 इंच पानी स्पील किया है. जबकि 8 जुलाई को 1 फीट, 9 जुलाई को फिर घटकर 7 इंच हो गया. 10 जुलाई की सुबह 1 फीट 1 इंच और देर रात 10 बजे साढ़े तीन फीट पानी डिस्चार्ज हुआ है. 11 जुलाई को यह घटकर ढाई फीट हो गया है.

डैम पर पुलिस रख रही है नजर

डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जबकि स्पिलवे के नीचे जाने वाली सीढ़ियों को कटीली झाड़ियों से बंद कर दिया गया है. बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि लबालब भरे डैम और डिस्चार्ज हो रहे पानी के मनोहारी दृश्य को देखने के लिए प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र के अलावे अन्य जगहों से लोगों का आना जारी है. लोग स्पिलवे के नीचे जाकर फोटो खींचाने और नहाने का काम कर रहते है. पानी के तेज बहाव में कोई दुर्घटना न हो जाये इसके मद्देनजर सीढ़ियों को बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें