10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जहां-तहां पसरा है कूड़ा, नगर प्रशासन मौन

दुखद स्थिति. अधिकतर वार्डों के कूड़ेदान हो चुके हैं बेकार नियमित उठाव में लापरवाही के कारण शहर में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जहां-तहां लगे कूड़े के ढेर से उठती बदबू से लोग परेशान हैं. बांका : नगर पंचायत का चुनाव नजदीक आने के बावजूद मौजूदा वार्ड पार्षद बुनियादी समस्याओं को काबू करने […]

दुखद स्थिति. अधिकतर वार्डों के कूड़ेदान हो चुके हैं बेकार

नियमित उठाव में लापरवाही के कारण शहर में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जहां-तहां लगे कूड़े के ढेर से उठती बदबू से लोग परेशान हैं.
बांका : नगर पंचायत का चुनाव नजदीक आने के बावजूद मौजूदा वार्ड पार्षद बुनियादी समस्याओं को काबू करने में असफल दिख रहे हैं. वर्तमान समय में गंदगी शहरवासियों के लिए अभिशाप बन गयी है़ नतीजतन गंदगी की वजह से फैल रही बीमारी से प्रतिदिन शहरवासी किसी न किसी रोग के शिकार हो रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत विभाग स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है़ दरअसल नगर पंचायत के अधीन 22 वार्ड है और यहां के अधिकतर वार्डों में पेयजल व गंदगी की समस्या आम बनी हुई है. विभिन्न वार्डों में फैले गंदगी की मूल वजह इसका नियमित उठाव नहीं होना है और न ही नगर प्रशासन का प्रबंधन सही तरीके से हो रहा है.
जिसके कारण शहर के डाकघर समीप मल्लिक टोला रोड, वीर कुंवर सिंह मैदान, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक सहित विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों की स्थिति दयनीय बनी हुई है़ इसके लिए शहरवासियों ने वार्डों की नियमित साफ-सफाई आदि को लेकर नगर प्रशासन को कई बार इत्तला भी किया है. बावजूद मामला जस का तस बना हुआ है. शहरवासियों का कहना है कि शहर में काफी दिनों तक कूड़ा पड़ा रहता है. जिससे मच्छर व गंभीर बीमारी फैल रही है़ कूड़े से उपजे मलेरिया के मच्छर भी घातक बन गए हैं.
क्या कहते हैं शहरवासी : शहरवासी पारितोष पारस, नितेश कुमार, अनिल, बबलू सहित अन्य ने कहा कि वार्ड पार्षद के साथ ही नगर पंचायत विभाग व उसकी एजेंसी स्वच्छता के प्रति काफी शिथिलता बरत रही है़
अगर ऐसा ही हाल रहा तो शहर में मौजूद गंदगी एक दिन महामारी का रूप ले सकती है. वार्डवासियों ने कहा कि कई वर्तमान वार्ड पार्षद की सीट मौजूदा आरक्षण के कारण समाप्त हो गयी है. इस कारण कई वार्ड पार्षद वार्डों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहें है. आगे उन्होंने कहा है कि जो काम करेगा वहीं हमारा आगामी चौकीदार होगा.
कई वार्डों में तो कूड़ेदान लगा भी नहीं है
बांका नगर पंचायतवासी का कहना है कि जनसंख्या के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में कूड़ेदान नहीं लगाय गया है़ यही नहीं वार्ड में मौजूद कई कूड़ेदान भी रहीम की भीख मांग रही है़
जानकारी के अनुसार मरम्मती के अभाव में कई कूड़ेदान पूरी तरह टूट चुके है, जिसमें फेंका गया कूड़ा-कचरा हवा के झोंके से बाहर फैल जाता है़ जिस पर चलने वाले वाहन व राहगीर इस कूड़े को दिन भर यत्र-तत्र फैलाते रहते है. शहरवासियों ने नगर प्रशासन से प्रत्येक वार्ड के आधा दर्जन के अधिक जगह पर कूड़ादान लगाने की मांग की है. वहीं पूरी तरह जर्जर हो चुके कुड़ेदान को बदलने की भी बात कही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डस्टवीन लगाया गया है. मुहल्लेवासी यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने के बजाय डस्टवीन का उपयोग करें. सभी मुहल्लों की साफ-सफाई के लिए अलग से सफाई कर्मी को ठेका दिया गया है. कहीं से शिकायत आती है तो त्वरित कार्यवाई की जाती है.
बीके तरूण
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें