शंभुगंज : इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के बाद फेल छात्रों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी शंभुगंज के प्लस टू के स्कूलों व कॉलेजों में सुबह से ही गेट पर फेल हुए छात्रों का जमावड़ा लगा रहा. छात्रों के आक्रोश को देखकर शंभुगंज के सभी प्लस टू विद्यालय व कॉलेज को भी बंद कर कॉलेज कर्मी जहाँ तहां दुबके रहे. कॉलेज कर्मी दूर से ही छात्रों की गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे.
बता दें कि बुधवार को ही इंटर की परीक्षा परिणाम से फेल हुए छात्रों ने कॉपी की पुन: मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर शंभुगंज बाजार में जमकर बबाल काटा था. साथ ही प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप शंभुगंज-इंगलिशमोड़ व असरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर टायर जलाकर सड़क को दो घंटा तक अवरूद्ध कर दिया था. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह व बीडीओ दीना मुर्मू के समझाने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए थे. ईधर गुरुवार को कॉलेज गेट पर जुटे फेल हुए छात्रों का कहना था कि अगर उन लोगों की कॉपी का पुन: मूल्यांकन नहीं हुआ तो वे लोग फिर आंदोलन का रूख अख्तियार कर लेंगे परिणाम चाहे जो भी हो.
वही एसएसपीएस महाविधालय शंभुगंज के प्राचार्य शंभू प्रसाद सिंह व आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज के प्राचार्य डा प्रमोद कुमार, प्लस टू उवि शंभुगंज की प्रधानाध्यापिका मंजू देवी, उवि गुलनी कुशहा के प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में चूक हुई है. इसके लिए सरकार छात्रों के हित में वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. इधर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि अब अगर सड़क जाम व आगजनी की घटना हुई तो दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.