बांका : इंडियन ऑयल बाॅटलिंग प्लांट में भवन निर्माण एजेंसी जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी व मारपीट मामले में सोमवार को गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व उनका भतीजा जामुन यादव की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है.
Advertisement
पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
बांका : इंडियन ऑयल बाॅटलिंग प्लांट में भवन निर्माण एजेंसी जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी व मारपीट मामले में सोमवार को गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव व उनका भतीजा जामुन यादव की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के वारंट को लेकर सुबह में […]
पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के वारंट को लेकर सुबह में केस के अनुसंधानकर्ता जयराम मिश्रा ने बाराहाट थाने के न्यायायिक पदाधिकारी सह सीजीएम त्रिलोकीनाथ दुबे के कोर्ट में एक आवेदन दिया था.
इस मामले में कोर्ट ने उक्त आवेदन को स्वीकृत कर दोनों अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसपी ने छह सदस्यीय टीम का गठन किया है.
किन-किन धाराओं में बनाये गये हैं अभियुक्त
जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज भूषण कुमार ने पूर्व विधायक पर रंगदारी में ठेका मांगने, नहीं देने पर मारपीट करने के मामले को लेकर गत शुक्रवार को बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने पूर्व विधायक व उनके भतीजा पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 386, 879, 504, 506 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अनुसंधान एसआई जयराम मिश्रा कर रहे हैं.
गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गठित
विशेष टीम कर रही छापेमारी : एसपी
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि कोर्ट ने सोमवार को दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. फिलहाल दोनों अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गया है. हालांकि दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी के एसडीपीओ शशि शंकर कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय एक विशेष टीम गठित की गयी है. विशेष टीम के द्वारा सघन छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है. टीम में बौंसी इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज पासवान व पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है.
डीआइजी ने बांका एसपी को बुलाकर केस की समीक्षा की : बांका में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी जय माता दी कंस्ट्रक्शन की शिकायत पर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव और जामुन यादव पर 12 मई को दर्ज हुए केस में अभी तक की प्रगति को लेकर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने बांका एसपी राजीव रंजन से सोमवार को बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement