कार्रवाई. महुआ व शराब के विरुद्ध दूसरे दिन भी छापेमारी
Advertisement
दो क्विंटल महुआ व पांच लीटर देसी शराब बरामद
कार्रवाई. महुआ व शराब के विरुद्ध दूसरे दिन भी छापेमारी एसपी के निर्देश पर दूसरे दिन भी अवैध महुआ व शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहा. इस दौरान गड़ुआ में महुआ के साथ एक व्यक्ति व गढ़ीटांड़ में देसी शराब के एक को गिरफ्तार किया गया. कटोरिया : एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर अवैध […]
एसपी के निर्देश पर दूसरे दिन भी अवैध महुआ व शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहा. इस दौरान गड़ुआ में महुआ के साथ एक व्यक्ति व गढ़ीटांड़ में देसी शराब के एक को गिरफ्तार किया गया.
कटोरिया : एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर अवैध महुआ व शराब के विरूद्ध लगातार दूसरे दिन रविवार को भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान जारी रहा. इस क्रम में दो क्विंटल महुआ व पांच लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने एसएसबी के सहयोग से गड़ुआ गांव में छापेमारी की. यहां बुधु पुझार के पुत्र कैलाश पुझार के घर से दो क्विंटल अवैध महुआ बरामद किया गया. पुलिस ने कैलाश पुझार को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस दल ने गढ़ीटांड़ गांव में अवैध शराब की भट्ठी पर छापामारी की.
यहां पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब के साथ कैला हेंब्रम पिता स्व मुंशी हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया.
इस मामले में सूईया थाना में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के बयान पर बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शनिवार की रात्रि भी सूईया पुलिस ने कैथाटीकर गांव में छापेमारी कर बीस किलो महुआ के साथ मंगरू बेसरा को गिरफ्तार किया था. जबकि कटोरिया थानाध्यक्ष व अवर निरीक्षक उमाप्रकाश सिंह ने ईनारावरण में एक किराना दुकान में छापेमारी कर पच्चीस पैकेट अवैध महुआ जब्त करने में सफलता हासिल की थी. पुलिस ने मौके से किराना दुकानदार अजय चौधरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर अवैध महुआ के खिलाफ चलाये गये सख्त अभियान से क्षेत्र के महुआ किसानों व व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement