10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीर बनने के सपने में लुटा रहे कमाई

बौंसी : बौंसी में प्रतिबंधित लॉटरी का खेल परवान पर है. इस खेल के नशे में फंस चुके गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लूटे जा रहे हैं. जबकि कारोबारी मालोमाल हो रहे हैं. इस प्रतिबंधित खेल को रोकने की दिशा में कोई खास पहल भी स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है. जबकि […]

बौंसी : बौंसी में प्रतिबंधित लॉटरी का खेल परवान पर है. इस खेल के नशे में फंस चुके गरीब व मजदूर वर्ग के लोग लूटे जा रहे हैं. जबकि कारोबारी मालोमाल हो रहे हैं. इस प्रतिबंधित खेल को रोकने की दिशा में कोई खास पहल भी स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है. जबकि प्रतिदिन लगभग 5 लाख का कारोबार इस खेल के माध्यम से हो रहा है.

इन जगहों पर होता है लॉटरी का खेल : बाजार के डेम रोड में एक मसाला मील, बजरंगबली चौक स्थित एक फुटपाथी कपड़े दुकान पर, सब्जी मंडी में मीट की दुकान पर, पुरानी हाट परिसर के पास एक श्रृंगार दुकान में, स्टेशन रोड के कपड़े दुकान के अलावा ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार के पास भी लॉटरी की टिकट बेची जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में करीब डेढ़ दर्जन लोग शामिल हैं. जिनमें झारखंड के नोनीहाट से, बांका से भी लॉटरी माफिया बाजार आकर लॉटरी बेच रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो करीब 1 माह पूर्व टाइगर मोबाइल द्वारा ऐसे लोगों की धरपकड़ शुरु की गयी थी. जिसमें 1 लोगों को पकड़ भी लिया गया था. जिसके कुछ दिन बाद ही बिचौलियों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को भी मिलाकर यह गोरखधंधा पुनः शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि इसके लिए पुलिस को भी एक तय शुदा रकम दी जा रही है.
वेंडर के माध्यम से होती है बिक्री : कारोबारी लॉटरी के टिकट की बिक्री जहां अस्थायी तौर पर पान की गुमटी, छोटे-मोटे कटरे के दुकान पर एवं चलते-फिरते किया जाता है. वहीं कारोबारी कमीशन पर भेंडर को बहाल कर रखा है, जो झोला टांग कर अपने ग्राहकों को लॉटरी का टिकट मुहैया कराता है. साथ ही शाम में लॉटरी का रिजल्ट भी उनके पास लेकर जाता है. इसका रिजल्ट ऑनलाइन भी देखा जाता है. शाम होते ही बाजार के इंटरनेट कैफे और कंप्यूटर की दुकानों में लॉटरी खेलने वाले लोग रिजल्ट निकालने के बाद रिजल्ट में और अपने टिकट में अंकित नंबरों की मिलान कर रिजल्ट देखते हैं.
रिजल्ट में उन्हें बताया जाता है कि आज कितने नंबर के लॉटरी खरीदने वालों को ड्रा फंसा है.
दो तरह के लॉटरी की हो रही बिक्री : बौंसी में दो तरह के लॉटरी टिकट का खेल होता है. एक लॉटरी का टिकट है जो नागालैंड स्टेट लॉटरी, सिक्किम, मिजोरम के नाम से बेचा जाता है. जबकि दूसरा लॉटरी का टिकट जाली है. जिसे बिहार के लॉटरी माफिया खुद तैयार करता है और उसका भी नाम सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड दे दिया जाता है और नंबर भी वही रहता है जो उन राज्यों के टिकट पर अंकित है.
लूटे जा रहे गरीब व मजदूर :
लॉटरी का यह खेल हर तबके के लोग खेलते हैं. लेकिन इसका नशा सबसे अधिक गरीब व मजदूरों पर छाया हुआ है. अपनी गरीबी दूर करने का उनके सामने यही रास्ता सबसे सुलभ लगता है. रिक्शा चालक, ठेला चालक, ऑटो व वाहन चालक इस खेल से ज्यादा जुड़े हुए है, जो रोजाना अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इस खेल में लुटाते हैं.
क्या कहते हैं एसपी : एसपी राजीव रंजन ने बताया कि लॉटरी बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें