गड़बड़ी. 1370.41 क्विंटल धान का गबन
Advertisement
पूर्व लेबर इंस्पेक्टर व समन्वयक पर केस
गड़बड़ी. 1370.41 क्विंटल धान का गबन थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू कर दी है मामले की जांच शंभुगंज : प्रखंड परिसर में स्थित धान क्रय केंद्र के पूर्व प्रभारी महेंद्र मंडल व कृषि समन्वयक चंदन कुमार पर धान गबन करने के आरोप में जिला एसएफसी प्रबंधक सुशील कुमार ने शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू कर दी है मामले की जांच
शंभुगंज : प्रखंड परिसर में स्थित धान क्रय केंद्र के पूर्व प्रभारी महेंद्र मंडल व कृषि समन्वयक चंदन कुमार पर धान गबन करने के आरोप में जिला एसएफसी प्रबंधक सुशील कुमार ने शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में इन दोनों कर्मियों पर आरोप है कि उक्त धान क्रय केंद्र में कुल 34967.02 क्विंटल धान का क्रय किया गया था. जिसमें से 27144.40 क्विंटल धान मिलर को देने के बाद 5822 क्विंटल धान 22 दिसंबर 2015 को नीलामी किया गया था. जिसमें से निलामी लेने वालों ने 4452.39 क्विंटल धान गोदाम से ले गया. जबकि शेष बचे 1370.41 क्विंटल धान को शंभुगंज के तत्कालीन लेबर इंस्पेक्टर महेंद्र मंडल और कृषि समन्वयक चंदन कुमार सिंह ने मिली भगत से गबन कर लिया. जिसका कीमत लगभग दस लाख बताया जा रहा है.
जिला एसएफसी प्रबंधक ने बताया कि धान गबन करने के बाद दोनो को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी पूछा गया लेकिन कोई जबाब नहीं दिया गया. दोनों पर सरकारी पद पर रहते हुए अपराधिक षड्यंत्र रचकर सरकारी धान गबन करने के आरोप में जिला एसएफसी प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि इसके पूर्व भी शंभुगंज के लेबर इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जांच का आईओ सअनि ब्रजमोहन प्रसाद श्रीवास्तव को बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement