बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरैया पंचायत के बारा गांव निवासी एक युवक ने देवघर से अपने प्रेमिका को भगा कर उससे शादी कर ली. बाद में प्रेमिका के माता-पिता ने युवक के घर पर बुधवार को आकर अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन लड़की ने अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की बात कही. इसके बाद पंचायत के मुखिया बलराम यादव, पंचायत समिति फलेंद्र सिंह, ग्रामीण रवीश कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर लड़की के माता-पिता वापस चले गये. जानकारी के अनुसार अली तांती का पुत्र राजीव कुमार तांती देवघर में बीएससी की पढ़ाई करता था.
वहीं मोहनपुर प्रखंड के रिखिया गांव के मंगलेश्वर राय की पुत्री प्रियंका कुमारी इंटर में पढ़ती थी. प्रियंका कुमारी का भाई भी देवघर में राजीव कुमार तांती के रूम में ही रह कर पढ़ाई करता था. इससे लड़की के साथ उसका संपर्क बना तथा एक दूसरे से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने मंगलवार को देवघर से भाग कर बांका न्यायालय में शादी करने के बाद तारा मंदिर में भी शादी कर लिया और वापस अपना घर बारा चला आया. मालूम हो कि लड़की की मां उषा देवी मोहनपुर प्रखंड की उपप्रमुख हैं तथा पिता डाकघर में कार्यरत हैं.