बाराहाट : थाना क्षेत्र के मोतीहाट धर्मकांटा के पास बीती देर रात घात लगाये अपराधियों ने एक व्यवसायी से 35 हजार रुपये से भरा बैग लेकर को लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित व्यवसायी ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. भागलपुर आदमपुर के व्यवसायी मुकेश अग्रवाल देर शाम बौंसी से तकादा करते हुए कुछ नगदी के साथ अपनी मोटरसाईकिल से भागलपुर जा रहा था.
इस बीच मोतीहाट धर्मकाटा के पास उनका पीछा करते हुए अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दी. जिससे व्यवसायी मोटरसाइकिल के साथ गिर गया. इस दौरान अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गये. लूट कांड के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि छानबीन आरंभ हो गयी है. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.