मची तबाही . तेज हवा के साथ बारिश में कई घर गिरे, कई लाेग हुए घायल
Advertisement
वज्रपात से एक महिला की मौत
मची तबाही . तेज हवा के साथ बारिश में कई घर गिरे, कई लाेग हुए घायल जिले के कटोरिया, बाराहाट व पंजवारा में आयी आंधी व बारिश ने भयानक तबाही मचायी है. कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे झमाझम बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक […]
जिले के कटोरिया, बाराहाट व पंजवारा में आयी आंधी व बारिश ने भयानक तबाही मचायी है.
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के बहदिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब छह बजे झमाझम बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मृत महिला की पहचान बहदिया गांव निवासी जगदीश यादव की पत्नी कौशल्या देवी (55वर्ष) के रूप में हुई है.
जबकि जख्मी महिला का नाम दुलारी देवी (26वर्ष) पति मोहन यादव ग्राम बहदिया शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों महिलाओं को सदर अस्पताल बांका ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने कौशल्या देवी को मृत घोषित कर दिया. दुलारी देवी का ईलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहदिया गांव में शीशम पेड़ के नीचे स्थित चापाकल पर कई महिलाएं पानी भर रही थी. इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना को लेकर बहदिया गांव में मातम का माहौल है.
सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों हुआ मार्ग बाधित : बाराहाट/पंजवारा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर शाम हुई बारिश व तेज आंधी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. एक ओर जहां तेज आंधी से पंजवारा बाराहाट मुख्य मार्ग पर लौढ़िया, बैदाचक, निझरी, विक्रमपुर के समीप पेड़ गिर जाने से उक्त मार्ग बाधित हो गया. वहीं पड़घड़ी, राजघाट, सरूका के पास भी सड़क मार्ग पर पेड़ गिर जाने से काफी देर लोगों को जाने-आने में परेशानी हुई. जगह – जगह बिजली के पोल उखड़ कर गिर गये. जिससे पूरा पंजवारा और आसपास का क्षेत्र अंधेरे में डूब गया. आंधी और तेज बारिश के शांत होने के बाद पंजवारा थानाध्यक्ष विमल कुमार ने स्थानीय समाज सेवी मनोज यादव, कुंदन सिंह के साथ महादेव इंक्लेव के कर्मी द्वारा जेसीबी की सहायता से मुख्य सड़क मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाया गया. बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दुमका मुख्य मार्ग एवं बाराहाट-गोड्डा मार्ग को चालू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement