15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं के िलए तरस रहे कई मुहल्ले

बांका : बांका को जिला बने करीब ढ़ाई दशक से अधिक समय हो चुका है. बावजूद शहर की सूरत एवं सिरत गांव से भी बदतर है. नगर पंचायत के कई मुहल्लों में अब भी बुनियादी सुविधा कोसो दूर है. शहर के वार्ड वासी को शहरीकरण का लाभ अबतक प्राप्त नहीं हुआ है. कई मुहल्लावासी पानी […]

बांका : बांका को जिला बने करीब ढ़ाई दशक से अधिक समय हो चुका है. बावजूद शहर की सूरत एवं सिरत गांव से भी बदतर है. नगर पंचायत के कई मुहल्लों में अब भी बुनियादी सुविधा कोसो दूर है. शहर के वार्ड वासी को शहरीकरण का लाभ अबतक प्राप्त नहीं हुआ है. कई मुहल्लावासी पानी तो अधिकांश वार्ड वासी साफ सफाई, नाला, सड़क, शौचालय आदि कई बुनियादी सुविधाओं से महफूज है. उपर से मुहल्ले में बनी नाली की नियमित साफ सफाई नहीं होने से अधिकांश मुहल्लों में गंदगी व मच्छर का प्रकोप देखा जा रहा है. इसी कड़ी में परिसदन स्थित कृष्णापुरी वार्ड नं. 16 की भी स्थिति गांवों से भी बदतर है.

पूरे पूरे वार्ड में अबतक सड़क तक नहीं बना है. जहां थोड़ा बहुत सड़क बना भी वहां नाला निर्माण नहीं हो सका है. कहीं नाला बनी भी तो उसका समुचित निकासी नहीं होने के कारण नाले की गंदगी से रोजाना मुहल्लावासी दो चार हो रहे हैं. जिसके जद में आने से कई स्कूली बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं. यह नजारा नगर पंचायत स्थित शहर के बाबूटोला, नेहरू कॉलोनी, करहरिया, अलीगंज, जगतरपुर आदि मुहल्लों में सरेआम है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीके तरूण ने बताया है कि शहर में विकास कार्य जारी है. अधिकांश मुहल्लों में मानक के अनुरूप विकास कार्यों को किया गया है. जहां तक बाबूटोला वार्ड का सवाल है वहां भी कई कार्य किये गये हैं और कई कार्य प्रगति पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें