बेलहर : झाझा पुलिस बेलहर प्रखंड के पीपराडीह गांव से नक्सली उमेश मरांडी उर्फ असमिया को गिरफ्तार कर ले गयी है. वह नक्सली मंटू खैरा का सहयोगी रहा है. वह असम का रहने वाला है इसलिए वह असमिया के नाम से जाना जाता है. लेिकन पिछले तीन-चार वर्षों से उसका मंटू खैरा से मतभेद हो गया था. इस कारण वह रवि चौधरी के साथ अलग गैंग बनाकर लेवी वसूलने व लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. मालूम हो रवि चौधरी अभी जेल में बंद है. जानकारी के अनुसार,
बेलहर प्रखंड के चिरौता गांव के मो शमीम को झाझा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर झाझा थाना में कई मामले दर्ज है. उसी की निशानदेही पर झाझा पुलिस ने उमेश मरांडी को गिरफ्तार किया. बताया जाता है िक उमेश मरांडी पीपराडीह गांव के संजय हेम्ब्रम के घर रहता था. पुलिस ने उमेश मरांडी के साथ डब्लू चौधरी, अशोक चौधरी, संजय हेम्ब्रम व उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. लेकिन उमेश को छोड़ अन्य सभी को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. झाझा पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.