Advertisement
सड़क हादसे में कई छात्र जख्मी
फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मोड़ मुख्य विशनपुर गांव के समीप बुधवार को सड़क पार करने के दौरान ऑटो ने एक छात्र को धक्का मार दिया. जिसमें उक्त छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन के तरह बुधवार को प्रीतम कुमार अपने गांव खजुरी से विशनपुर गांव […]
फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मोड़ मुख्य विशनपुर गांव के समीप बुधवार को सड़क पार करने के दौरान ऑटो ने एक छात्र को धक्का मार दिया. जिसमें उक्त छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन के तरह बुधवार को प्रीतम कुमार अपने गांव खजुरी से विशनपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने आ रहा थी. इसी दौरान खेसर की ओर जा रही एक ऑटो ने धक्का मार दिया. इस घटना को देख काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गया और ऑटो सहित चालक को ग्रामीण ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों के मदद से जख्मी को उपचार के लिए फुल्लीडुमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
जहां जख्मी का उपचार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लिखनीकोझी मध्य विद्यालय मोड़ के समीप बेलहर-बांका मुख्य मार्ग पर विगत देर रात एक कार पलट जाने से कई परीक्षार्थी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार धौनी परीक्षा केंद्र से अंतिम विषय का परीक्षा देकर बेलहर विद्यालय के परीक्षार्थी कार पर सवार होकर अपना घर लौट रहा था.
इसी क्रम में लिखिनीकोझी गांव के समीप तेज रफ्तार के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बगल गांव के लोग पहुंचे और सभी जख्मी परीक्षार्थी को ग्रामीणों के मदद से उपचार के लिए बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. लेकिन कई परीक्षार्थी अस्पताल से निकल कर एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया. जिसके कारण जख्मी छात्र का नाम व पता अप्राप्त है. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement