बांका : सदर थाना क्षेत्र के दुधारी जोगीडीह गांव निवासी का एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत बुधवार को अत्यधिक ताड़ी व महुआ शराब पीने से होने की सूचना है़ जानकारी के अनुसार उक्त निवासी राकेश कापरी उर्फ वकेशर कापरी की मौत दिन के 12:45 बजे के करीब सदर अस्पताल बांका में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पत्नी जूली देवी ने बांका पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उसका पति मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर से बाहर निकला और
गांव में ही कहीं अत्यधिक ताड़ी व महुआ शराब का सेवन कर वापस घर आया और पानी पी कर सो गया़ सुबह करीब आठ बजे जब वह उठा तो उन्होंने कहा की हाथ-पैर में बहुत दर्द हो रहा है उसके बाद फिर वह सो गया़ इसकी सूचना मेरे द्वारा आपने पिता दरबारी मांझी को दी़ जिसके बाद पिता व अन्य परिजनों के सहयोग से सुबह 10:30 बजे उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई़ इस संबंध में बांका थाना अध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी ने बताया की सदर अस्पताल से ओडी स्लिप आया था कि एक व्यक्ति इलाज के लिए सदर अस्पताल आया है़ जब तक पुलिस पदाधिकारी पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी़