ग्राहकों के सामने मिनटों में तैयार कर देते हैं औजार
Advertisement
राजस्थान के लोहार बंजारे चला रहे कुटीर उद्योग
ग्राहकों के सामने मिनटों में तैयार कर देते हैं औजार कटोरिया में बांका रोड, सूइया रोड, राधानगर, चांदन हाई स्कूल आदि जगहों पर कर रहे काम कटोरिया/चांदन : राजस्थान के लोहर बंजारों की टोली इन दिनों कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कहीं सड़क किनारे, कहीं पेड़ के नीचे, […]
कटोरिया में बांका रोड, सूइया रोड, राधानगर, चांदन हाई स्कूल आदि जगहों पर कर रहे काम
कटोरिया/चांदन : राजस्थान के लोहर बंजारों की टोली इन दिनों कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कहीं सड़क किनारे, कहीं पेड़ के नीचे, तो कहीं खुले मैदान में बंजारे अस्थायी कुटीर उद्योग चला रहे हैं. जहां लोहा से कुल्हाड़ी, हसुआ, बसूला, संड़सी, छेनी, हथौड़ी, कटारी आदि तैयार किये जाते हैं. ग्राहकों को महिला-पुरूष बंजारे लोहार की कारीगरी व उनके द्वारा तैयार किये गये सामान काफी पसंद आ रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस तरह ठंड के मौसम में सड़क किनारे जगह-जगह ग्राहकों के सामने गर्मा-गर्म तिलकुट तैयार कर बिक्री किये जाते हैं. उसी तर्ज पर राजस्थानी बंजारे भी ग्राहकों के सामने मिनटों में ही कुल्हाड़ी समेत अन्य लौह निर्मित सामान तैयार कर बेच रहे हैं. कटोरिया बाजार के बांका रोड में चित्तोड़गढ़ से परिवार संग पहुंचे बंजारे बाबू लोहार ने बताया कि लोहे से सामान तैयार कर बेचना उनकी पुश्तैनी धंधा है. इस कारोबार में परिवार के सभी सदस्य हाथ बंटाते हैं.
कटोरिया में बांका रोड, सूइया रोड, राधानगर, चांदन हाई स्कूल आदि कई जगहों पर पिछले एक सप्ताह से राजस्थानी बंजारों द्वारा अस्थायी कुटीर उद्योग चलाये जा रहे हैं. जिसमें महिला सदस्यों की भूमिका काफी सराहनीय रहती है. वे भांति व हथौड़ा चलाने के साथ-साथ ग्राहकों को सामान बेचने का भी काम बखूबी कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement