ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का निर्णय
Advertisement
पीडीएस दुकानदार 20 मार्च को करेंगे संसद का घेराव
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का निर्णय कटोरिया : देश के 5 लाख 27 हजार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को केंद्र सरकार बेरोजगार करने की दिशा में काम कर रही है. कभी आधार नंबर में, तो कभी बैंक एकाउंट में सब्सिडी की राशि डालने की बात कर रही है. सभी पीडीएस दुकानदार […]
कटोरिया : देश के 5 लाख 27 हजार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को केंद्र सरकार बेरोजगार करने की दिशा में काम कर रही है. कभी आधार नंबर में, तो कभी बैंक एकाउंट में सब्सिडी की राशि डालने की बात कर रही है. सभी पीडीएस दुकानदार अपनी पेट की लड़ाई की खातिर आगामी 20 मार्च को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले नयी दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेंगे. उक्त बातें बुधवार को फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव देवन रजक ने कटोरिया में पीडीएस दुकानदारों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि फेडरेशन बॉयोमैट्रिक सिस्टम का समर्थन करती है. लेकिन हमारी भी शर्त है कि ऑपरेटर को वेतन दिया जाय, तौलने वाले को पंद्रह हजार रूपये मासिक वेतन मिले, पीडीएस दुकानदारों को सरकारी सेवक बना कर 30 से 35 हजार रूपये का मानदेय तय करे, प्रति बोरी दो रूपये कमीशन का भुगतान किया जाय. फेडरेशन के महासचिव श्री रजक ने कहा कि आज यदि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ईमानदारी से हट जायें, तो गरीबों के घरों में चूल्हा और दीया जलना बंद हो जायेगा.
वर्षों से गरीबों से जुड़ कर काम करने के बावजूद मान-सम्मान नहीं मिल रहा. सरकार हमारी भविष्य तय करें. उन्होंने बताया कि बांका जिला के प्रखंड स्तर के पीडीएस दुकानदारों को जगाने व जागृत करने हेतु वे क्षेत्रीय भ्रमण कर रहे हैं. पिम बंगाल, गिरिडीह, मुंगेर, बांका आदि का दौरा वे कर चुके हैं. कटोरिया पहुंचने पर प्रखंड स्तरीय कमिटी ने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुजफ्फरपुर से पहुंचे शशिनाथ ठाकुर, अजय पटेल, नवगछिया के सुशील कुमार यादव, कटोरिया प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उमेश मिश्र, जयप्रकाश सिंह, सीताराम साह, प्रहलाद केशरी, मदन यादव, नागेश्वर यादव, सत्यदेव गणेश आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement