19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटेगा अतिक्रमण कार्रवाई. शहर में एक बार फिर चलेगा अभियान

मुख्य सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाले दुकानों को फिर हटाया जायेगा. इसको लेकर रविवार को माइकिंग कर दुकानदारों को चेतावनी दे दी है. बांका : शहर के मुख्य सड़क के दोनों ओर लगने वाली दुकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय अंचलाधिकारी केएन पाठक ने बताया है […]

मुख्य सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगने वाले दुकानों को फिर हटाया जायेगा. इसको लेकर रविवार को माइकिंग कर दुकानदारों को चेतावनी दे दी है.

बांका : शहर के मुख्य सड़क के दोनों ओर लगने वाली दुकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय अंचलाधिकारी केएन पाठक ने बताया है कि शहर के मुख्य सड़क किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं रहने दिया जायेगा. इसके लिए रविवार को पूरे शहर में माइकिंग कर सभी अवैध दुकानदारों को चेतावनी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि नये साल के पहले ही सड़क किनारे सजने वाली दुकानदार पर एक बार फिर जिला प्रशासन का ठंडा चलने वाला है.
इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को समय सीमा के अंदर खाली कर दे अन्यथा उनके दुकानों पर जेसीबी चला कर ध्वस्त कर दिया जायेगा. साथ ही दुकान खाली नहीं करने वाले दुकानदार को हिदायत देते हुए कहा गया है कि अगर समय सीमा के अंदर दुकान को नहीं हटाया तो दुकान को तोड़ते हुए उक्त दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. आगे उन्होंने बताया कि अगामी 23 व 24 दिसंबर को एक अभियान चला कर दुकान को हटाया जायेगा. इसके पूर्व ही पूरे बाजार में माईकिंग करा दी गयी है. वहीं कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा शहर में अभियान चला कर दुकान को खाली कराया गया था. लेकिन दुकानदार पुन: अपनी दुकान को सजाकर बैठते थे जिसे एक बार फिर हटाया जायेगा.
कब तक पुलिस का ठंडा खायेंगे फुटकर दुकानदार
कुछ माह पूर्व एसडीओ के कार्यालय वेश्म में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें यह तय किया गया था की शिवाजी चौक खादी भंडार के सामने पूर्व तलाब वाले सरकारी जगह को खाली करा कर वहां मोटर साइकिल पड़ाव एवं जमुआ जोर पुल के समीप उक्त सरकारी जमीन को खाली करावा कर वहां सड़क किनारे बैठने वाले सभी फुटकर दुकानदार को जगह देने के लिए अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया था. लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी. एक तरह से यह बात पदाधिकारी के कार्यालय में ही गुंजते रह गये और सड़क दुकाने प्रतिदिन सजाने वाले दुकानदार के विरुद्ध अभियान चला कर जगह को खाली करवा दिया गया. लेकिन खाली होने के कुछ माह बाद ही उक्त जगह पर पुन:खाली करने वाले फुटकर दुकानदार अपनी दुकानों को सजाकर बैठ जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें