चांदन : चांदन बाजार में बुधवार को हाई वोल्टेज तार टूटने की दो अलग-अलग घटनाओं में खेत व खलिहान में आग लग गयी. हजारों मूल्य की धान फसल जल कर नष्ट तो हुई ही. कई किसान व मजदूर बाल-बाल बच गये. एमएमकेजी उच्च विद्यालय में दो मंजिला मकान के निर्माण हेतु बगल के एक तामेल के पेड़ को काटा जा रहा था.
अचानक पेड़ की एक डाली बगल से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट तार पर गिरी. जिससे तार टूट कर झब्बू यादव के खलिहान में धान के पुंज पर जा गिरा. देखते ही देखते खलिहान में आग लग गयी. कई किसान करंट युक्त तार की चपेट में आने से बचे. वहां काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन काटी गयी. इसके बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आक्रोशित किसानों व ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों व पेड़ काट रहे मजदूरों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये.
वहां पहुंचे बीडीओ श्याम कुमार, थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार व अवर निरीक्षक विमल कुमार ने स्थिति को नियंत्रित किया. इससे पहले बुधवार की सुबह चांदन मुस्लिम टोला के गोंड़ा मुहल्ला में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर खेत में गिर गया. इस दौरान धान के खेत में आग लग गयी. खेत में बटाईदारी कर रहे समीम आलम के तीन पुत्र फुरकाल आलम, सदरे आलम व जहांगीर आलम बाल-बाल बचे. ग्रामीणों ने खेत में लगी आग को बुझाया.