बांका : डीएम के आदेश पर उनके कार्यालय में गुरुवार को डीसीएलआर ब्रजेश कुमार ने 15 कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दी. जानकारी के अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना के आलोक में जिले में कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन के लिए 2016 में मेधा सूची जारी की गयी थी. जिसके अधार पर 15 अभ्यर्थी को जिले के विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए चयनित कर सूची तैयार किया गया. सूची में जारी किये गये संबंधित विभागीय कार्यालय यह सभी अभ्यर्थी अपना योगदान देंगे.
जारी किये गये सूची में सिद्धार्थ कुमार, शिवशंकर कुमार, विनोद कुमार चौधरी, हीरालाल कुमार, राजमणी पंडित, दिलीप ठाकुर, चंदन दास, सुजाता कुमारी, सोनम कुमारी, सोभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रीणा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शंकर प्रसाद भानू सहित सुधांसु कुमार सिंह शामिल है. इस संबंध में डीसी एलआर ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सभी को नियुक्त पत्र दी गयी है. फाइन सूची में कुल 15 अभ्यर्थी का नाम शामिल है. जिसमें गुरुवार को कुल 10 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे जिसे नियुक्त पत्र दिया गया है. बाकी पांच अभ्यर्थी को उपस्थित होने के बाद नियुक्ति पत्र दी जायेगी.