10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर हो रही है तैयारी

बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर जहां पहले तीन हेलीपैड बन रहे थे वहीं अब चार हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. एसवीपी विद्याविहार गुरुधाम के बगल के मैदान में एक ओर से तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. बताया गया है कि तीन हेलीपैड महामहिम के लिए एवं एक अतिरिक्त हेलीपैड बनाया जा रहा […]

बौंसी : महामहिम के आगमन को लेकर जहां पहले तीन हेलीपैड बन रहे थे वहीं अब चार हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. एसवीपी विद्याविहार गुरुधाम के बगल के मैदान में एक ओर से तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. बताया गया है कि तीन हेलीपैड महामहिम के लिए एवं एक अतिरिक्त हेलीपैड बनाया जा रहा है. तीन हेलीपैड मैदान में जबकि एक हेलीपैड एसवीपी के ग्राउंड में बनाया जा रहा है. शनिवार को चौथा हेलीपैड बनाने का निर्देश डीएम ने संवेदक को दिया था.

निर्देश मिलने के साथ ही संवेदक की थोड़ी परेशानी बढ़ गयी है. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दो हेलीपैड रविवार देर रात तक तैयार हो जायेंगे. वहीं चौथे हेलीपैड की मिट्टी कटाई युद्ध स्तर पर की जा रही थी. हेलीपैड से गुरुधाम मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क पर ईंट सोलिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया था. वहीं हेलीपैड के चारों ओर बेरिकेटिंग की जा रही है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद गुरुधाम जाने वाली मुख्य मार्ग के दोनों ओर मोरंग देकर लेबलिंग करने का कार्य किया जा रहा था.

वहीं आश्रम में अभी तैयारियां जोरों पर है. महामहिम के लिए जिस भवन को खास तौर से तैयार किया जा रहा है उस भवन के गंदे हो चुके मार्बल और टाईल्स को नया किया जा रहा है एवं विशेष भवन के लिए आकर्षक फर्नीचर भागलपुर से मंगाये जा रहे हैं.

कहां-कहां ठहरेंगे पुलिस बल
महामहिम के गुरुधाम परिभ्रमण को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के करीब एक दर्जन शैक्षणिक संस्थानों, धर्मशालाओं और होटलों में व्यवस्था की जा रही है. विधि व्यवस्था हेतु अन्य जिलों से आने वाले बल 24 नवंबर को बौंसी पहुंच जायेंगे. पुलिस बलों को प्राथमिक विद्यालय गुरुधाम, संस्कृत म वि गुरुधाम, उम वि झपनियां, म वि पंडाटोला, उच्च विद्यालय सीएनडी, म वि बगडूंबा, म वि बागमारी, एसवीपी विद्याविहार एवं सीएम कॉलेज बौंसी, गोकुल विहार होटल बौंसी में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें