शंभुगंज : जिले के एसडीपीओ शशिशंकर कुमार ने बुधवार को शंभुगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, अनि सुरेश शर्मा, उमाशंकर सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष से कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल की हत्या होने की पूरी जानकारी ली.
इस दौरान शंभुगंज थाना के कई कांडों की समीक्षा भी किया. साथ ही उन्होंने मुखिया उपेंद्र मंडल हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्तों को हर हाल में गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसी क्रम में लंबित कांड़ों की समीक्षा कर वारंटियों व अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, नक्सली सुचना संग्रह करने, शराब बिक्री व पीने वालों पर पैनी नजर रखने आदि कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य मे लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी.