17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कें हो गयी संकरी

परेशानी. फुटकर दुकानदारों व सब्जी मंडियाें के कारण अतिक्रमण मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकान लगने व फुटकर विक्रेता द्वारा अतिक्रमण के कारण सड़के संकरी हो गयी है. इससे लगने वाले जाम के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बांका : शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे आये दिन […]

परेशानी. फुटकर दुकानदारों व सब्जी मंडियाें के कारण अतिक्रमण

मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकान लगने व फुटकर विक्रेता द्वारा अतिक्रमण के कारण सड़के संकरी हो गयी है. इससे लगने वाले जाम के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बांका : शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे आये दिन लगे सब्जी मंडियां व फुटकर विक्रेता से यहां की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है. सड़क किनारे लगी इन दुकानों से करीब सात मीटर की सड़क दिन व दिन संकरी होती जा रही है. जिससे वाहन चालकों सहित आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपर से प्रतिदिन इन सड़कों पर लगने वाली ग्राहकों की भीड़ और भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
वहीं इन दुकानों के करीब लगने वाली मोटर साइकिल ने तो पूरे सड़क को ही गली का रूप बना देते है. हालांकि कई बार आम शहरी द्वारा सड़क किनारे होने वाले इस अतिक्रमण का लिखित व मौखिक विरोध भी किया गया. लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है और प्रतिदिन यहां जाम का नाजारा देखने को मिलती है. जबकि पर्व-त्योहार के मौके पर और भी बाजारों में देर शाम तक जाम लगी रहती है. जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.
प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रहा असर: हालांकि कुछ माह पूर्व अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक अभियान चलाया गया था. जिसके बाद कुछ दिन तक शहर अतिक्रमण से मुक्त नजर आ रहा था. लेकिन आदत से मजबूर सभी फुटकर व सब्जी बिक्रेता द्वारा पुन: सड़क को अतिक्रमित कर ली गयी है. मालूम हो कि इन सड़कों पर से प्रतिदिन सभी वरीय पदाधिकरी गुजरते है और कभी-कभी इन अधिकारी को भी जाम का सामना करना पड़ता है. बावजूद इन अधिकारियों द्वारा इस समस्या का स्थाई सामाधान नहीं किया जा रहा है.
यहां सबसे अधिक लगती है दुकानें: शहर के शिवाजी चौक के पास, जोरिया पुल के समीप, डाकघर के समीप, गांधी चौक, जेल गेट, कचहरी के सामने सहित शहर के कई चौक-चौराहों पर प्रतिदिन व्यापार करने वाले दुकानदार, ठेला व सब्जी की दुकानें लगती है. जिससे इन जगहों की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है. शहर के इन जगहों पर जाम का नजारा प्रतिदिन सुबह और शाम में ज्यादा होती है. इन स्थलों पर अब तो सब्जी व फूटकर दुकानदार अपनी दुकान सजाने के लिए जगह के लिए मारा-मारी करते है. इनकी संख्या दिन प्रतिदिन घटने की जगह बढ़ती ही जा रही है. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
सड़क किनारे लगने वाली सभी दुकानों पर फिर से कार्रवाई की जायेगी और शहर को किसी भी कीमत अतिक्रमण मुक्त रखा जायेगा. इसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली. सभी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस भेजा जायेगा.
केएन पाठक, सीओ
नपं दुकानदारों से वसूलती है टैक्स
नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह लगने वाली सब्जी की व फूटकर दुकानदारों से नगर पालिका बाकायदा खुदरा दुकान खोलने को लेकर टैक्स वसूल करती है. और इससे नप को अच्छी खासी आमदनी भी होती है. इसको लेकर नगर प्रशासन अपनी आमदनी को लेकर कार्यवाही की जगह वसूली बढ़ाने की फिराक में लगी रहती है. वहीं इस तरह के दुकानदार जो रोजाना टैक्स देते है वो अपनी चट्टी के लिए सड़क किनारे अपना हक जमाए रहते है. टैक्स देने के कारण ये दुकानदार सड़क पर दुकान लगाना अपना अधिकार समझते हैं. तथा सड़क पर फैलाकर प्रतिदिन दुकान लगा देते है. इससे भी ट्रैफिक जाम होते रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें