27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर एक की मौत

कटोरियाः कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर लक्ष्मण झूला मोड़ के समीप मंगलवार को दिन के करीब साढ़े बारह बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार फोटोग्राफर विपिन कुमार गुप्ता (52) ग्राम कटोरिया की मौत हो गयी. कटोरिया बाजार में यूको बैंक के बगल में फोटोग्राफर विपिन गुप्ता की ज्योति स्टूडियो नामक दुकान थी. मंगलवार को […]

कटोरियाः कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर लक्ष्मण झूला मोड़ के समीप मंगलवार को दिन के करीब साढ़े बारह बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार फोटोग्राफर विपिन कुमार गुप्ता (52) ग्राम कटोरिया की मौत हो गयी. कटोरिया बाजार में यूको बैंक के बगल में फोटोग्राफर विपिन गुप्ता की ज्योति स्टूडियो नामक दुकान थी. मंगलवार को वह प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों की फोटो सीडी तैयार करा कर बाइक द्वारा देवघर से कटोरिया आ रहे थे. लक्ष्मण झूला मोड़ पर सामने की दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.

सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें बेहोशी में रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, डॉ दीपक भगत व डॉ विनोद कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां पहुंची भीड़ में अचानक मातम छा गया व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव रेफरल अस्पताल पहुंचे.

उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने हेतु बीडीओ राजकुमार शर्मा को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को बिहार शताब्दी योजना के तहत एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलायी जायेगी. मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इधर, कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक ज्योतिष कुमार दास व पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार गुप्ता के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें