धोरैया : एक बार फिर प्रेमी के हत्या की दर्द भरी कहानी धोरैया में दोहरायी गयी है़ बुधवार को पकड़ाये अपराधियों स पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. विशनपुर हरिजन टोला निवासी 23 वर्षीय मुकेश दास जिसने अपनी दुनियां भी नहीं बसायी थी उसके सीने में दो गोलियां दाग कर हमेशा के लिए उसे मौत की नींद सुला दी गयी. हत्यारों ने मृतक की जंघिया व पैंट भी उतरा दी थी. इसके पूर्व सात मार्च 2016 को रब्बीडीह निवासी इंटर के छात्र रोबिन दास की भी प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पिता द्वारा हत्या कर दी गयी थी.
उन्होंने स्लाइन की टूटी बोतल से रोबिन की गला रेतकर हत्या कर दी थी. वहीं बीते वर्ष देवदांड गांव में भी बीते छठ पूजा के दौरान भागलपुर जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में कर दी गयी थी. इसके अलावा विगत एक साल पूर्व धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया निवासी बिक्कु उर्फ नुनुआ की भी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. इन सभी मामलों में प्राय: प्रेमिका के परिजनों ने ही विलेन की भूमिका निभायी थी. इधर, प्रेम प्रसंग में लगातार इस तरह की हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं.