बांका : जिले में मैट्रिक व इंटर शिक्षकों के नियोजन के लिए जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में शिक्षक नियोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अंतर्गत विभिन्न निर्णय लिये गये. बुधवार को औपबंधिक मेधा सूची का बांका वेबसाइट पर प्रकाशन कर दिया जायेगा. 6 से 20 अक्तूबर तक त्रुटि सुधार के लिए दावा आपत्ति ली जायेगी. दावा आपत्ति का निष्पादन 21 से 27 अक्तूबर तक का समय रखा गया है.
दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद अंतिम सूची 31 अक्तूबर को प्रकाशित की जायेगी. अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 2 नवंबर से 6 नवंबर तक किया जायेगा. सत्यापन के बाद रिक्ति के अनुसार अंतिम प्रकाशन 9 नवंबर को होगा. खास यह कि विभाग द्वारा आरक्षण रोस्टर अभी भी प्रक्रिया में हैं. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार, स्थापना के डीपीओ मो मोकित, जिला कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार व मनोनीत सदस्य एसएसए के डीपीओ शाश्वतानंद झा मौजूद थे.
पांचवें चरण के लिए विषयवार रिक्तियों की सूची
जिला परिषद बांका माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए कुल पद की रिक्तियां 198 हैं जिसके अंतर्गत हिंदी में 62, संस्कृत में 11, अंगरेजी में 57, उर्दू में 8, गणित में 21, विज्ञान में 28, सामाजिक विज्ञान में 8 व शारीरिक शिक्षक के लिए 3 पद सृजित हैं.
जिला परिषद उच्च माध्यमिक नियोजन में कुल रिक्तियां 246 हैं. जिसके अंतर्गत हिंदी में 16, अंगरेजी में 36, उर्दू में 2, वनस्पति विज्ञान में 15, जंतु विज्ञान 6, रसायन विज्ञान 33, गणित में 19, भौतिक विज्ञान में 32, अर्थशास्त्र में 2, भूगोल में 19, इतिहास में 2, गृह विज्ञान में 6, राजनीतिक विज्ञान में 2, मनोविज्ञान में 27 एवं समाजशास्त्र में 29 पद सृजित हैं.
नगर पंचायत बांका उच्च माध्यमिक नियोजन के लिए कुल रिक्तियां 17 हैं. इसमें हिंदी में 2, अंग्रेजी में 3, उर्दू में 1, रसायन में 2, भौतिकी में 2, भूगोल में 2, गृह विज्ञान में 1, मनोविज्ञान में 1 और समाजशास्त्र विषय में 3 पद सृजित है.
नगर पंचायत बांका माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए कुल रिक्तियां 4 है, जिसमें हिंदी में 1, अंग्रेजी में 1, उर्दू में 1 एवं गणित में 1 पद सृजित हैं.
अमरपुर नगर पंचायत में उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में कुल रिक्तियां 9 हैं. इसके अंतर्गत अंगरेजी में 2, रसायन में 2, भौतिकी में 2, भूगोल में 1, मनोविज्ञान में 1 व समाजशास्त्र विषय में 1 पद सृजित हैं.
इन रिक्तियों के आलोक में मैट्रिक शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के लिए 1641 आवेदन प्राप्त हुए है. जबकि इंटर शिक्षक के लिए कुल 155 आवेदन विभाग को मिले हैं.