अमरपुर : थाना क्षेत्र की गरीबपुर पंचायत के कामदेवपुर गांव में मंगलवार को एक वृद्ध को कचिया से वार कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार, जख्मी जयकांत मिश्र का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी ने पुलिस को बताया है कि वे पितृ पक्ष का अनुष्ठान संपन्न कर ब्राह्मण भोजन कराने के बाद गांव के बाहर काली स्थान में पूजा करने गये थे.
वहां पहले से ही बैठे गांव के ही सोनीकांत मिश्र ने पीछे से आकर तेजधार हथियार (घास काटने वाला कचिया ) से जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. घटना में वे जख्मी होकर काली मंदिर परिसर में ही गिर गये. शोर करने पर गांव के कुछ लोग आये और बीच बचाव किया. तब जाकर जान बच पायी. इस घटना को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.