बौंसी : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिजुरमुरिया में शुक्रवार की दोपहर हुई वज्रपात में विद्यालय के ऊपरी कमरे की छत में दरार आ गयी है. घटना के वक्त स्कूल के बच्चे भोजन कर नीचे के कमरे मे थे. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.उस वक्त स्कूल में दो शिक्षक अशोक कुमार व रतन लाल यादव मौजूद थे. जबकि वर्ग एक से छह तक के करीब 90 बच्चे उपस्थित थे.
शिक्षकों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ बारिश होने लगी. बच्चे नीचे के कमरे में बैठे थे आवाज के बाद सभी स्कूल के कमरे में एक जगह इकट्ठे हो गये. वज्रपात इतनी तेज आवाज के साथ हुई की बच्चे डर गये. तत्काल शिक्षकों ने बच्चों को एक कोने में खड़ा कर दिया. वहीं ऊपर जाकर देखने पर पता चला कि ऊपरी कमरे की छत में दरार आ गयी है. जबकि लोहे का गेट भी टूट गया. विद्यालय के छात्र मनोज, अनुपलाल, सुमित आदि ने बताया कि तेज आवाज से हम सभी डर गये थे. बाद में स्कूली बच्चों को उनके अभिभावकों द्वारा घर ले जाया गया. घटना की जानकारी बीईओ को दे दी गयी है.