11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से हलकान रहे शहरवासी

लाइलाज हुआ जाम. अतिक्रमण व कुव्यवस्था से लोग हैं परेशान अतिक्रमण व यातायात की ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारण बांका में जाम की स्थिति लाइलाज हो गयी है. बांका : शहर में सड़क जाम से आम लोग हलकान है. रोज सड़क जाम से दो-चार हो रहे हैं. मंगलवार को भी यही नजारा देखने को […]

लाइलाज हुआ जाम. अतिक्रमण व कुव्यवस्था से लोग हैं परेशान

अतिक्रमण व यातायात की ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारण बांका में जाम की स्थिति लाइलाज हो गयी है.
बांका : शहर में सड़क जाम से आम लोग हलकान है. रोज सड़क जाम से दो-चार हो रहे हैं. मंगलवार को भी यही नजारा देखने को मिला. प्रशासन के लाख दावे के बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका है. यहां के ट्रैफिक फ्लो ने यहां प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. यहां सड़क जाम होना कोई नयी बात नही है. ऐसे में जो लोग पहली बार बांका आये इसके मन में शहर के प्रति क्या छवि बनती है यह समझा जा सकता है. शहर में आये दिन लगनेवाले जाम से ऑफिस जानेवाले कर्मचारियों से लेकर स्कूली बच्चों और अस्पताल जा रहे मरीजों तक की हालत बिगड़ने लगती हैं.
जाम के कारण शहरवासी मिनटों में तय होनेवाली दूरी घंटों में तय करने को मजबूर हो जाते हैं. कभी शहर के प्रवेश द्वार भागलपुर बस स्टैंड में जाम लगता है तो कभी शिवाजी चौक, डोकानियां मार्केट से मुख्य डाक घर के समीप जाम का नाजारा देखने को मिलते हैं. शहर में सड़क जाम रहने का कई कारण है. कहीं सड़क के किनारे अतिक्रमण, तो कही सड़क के किनारे वाहनों का जबरदस्ती पार्किंग करना, यातायात संचालन की समुचित व्यवस्था नहीं होना, तो कहीं सड़कें संकीर्ण होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न होती है. इसके अलावा वाहन चालकों को ट्रैफिक की जानकारी नहीं होना, बेतरतीब वाहन चलाना और गलत ढंग से गाड़ी पार्क करना भी जाम के कारणों में शामिल है.
शहर में नहीं है वाहन पार्किंग: शहर में पार्किंग का अभाव है. इस कारण वाहन चालकों को जहां मन करता है वहां अपना वाहन खड़ा कर चले जाते हैं. इस वजह से लगने वाले जाम के कारण लोगों को रोज परेशानी होती है. ऑटो, जीप, मैजिक, बस, मोटरसाइकिल आदि वाहनों के चालक भी इस कार्य में मनमानी करते हैं. ज्यादातर ऑटो चालक कहीं भी सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा कर सवारी को बैठाते हैं. भीड़ भाड़ वाले इलाके में कई ऑटो चालक सवारी के इंतजार में भी अक्सर देखे जाते हैं. शहर में पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं हैं. यहां के विभिन्न बैंकों, सरकारी भवनों, पुरानी बस स्टैंड, कचहरी के समीप, गांधी चौक, डोकानियां मार्केट आदि जगहों पर पार्किंग स्थल नहीं है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में यातायात प्रभारी रामप्रीत कुमार ने कहा कि मुख्य चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके आलावा भी शहर के विभिन्न जगहों पर जल्द से जल्द काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया जायेगा. पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है.
शहर में नहीं हैं कोई पार्किंग व्यवस्था
फुटकर दुकानों के अतिक्रमण से चलना हो जाता है दूभर.
कई बार हटाया गया अतिक्रमण, पुन: स्थिति वही
सरकारी आदेशानुसार प्रशासन द्वारा जिले भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति पूर्वरत हो गयी. रही-सही कसर फुटपाथ पर के दुकानदारों व ठेला वालों ने पूरी कर दी है जिससे सड़के काफी संकरी हो गयी है. फुटपाथ पर झोपड़ीनुमा दुकान और ठेला पर सजी दुकानों के कारण पैदल यात्रियों के लिए मुख्य पथ ही बचा है. वाहनों की भरमार ने फुटपाथों पर अतिक्रमण के चलते विभिन्न सड़कों में जाम की स्थिति बना दी है. फुटपाथ से दुकान हटने के बाद भी दुकानदार अतिक्रमित जमीन पर अपना दखल कायम रखने के लिए ईंट आदि बिछा कर रखते हैं ताकि बाद में उन्हें अतिक्रमित सरकारी भूखंड प्राप्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें