10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीश की गोली मार हत्या

परिजनों ने पुलिस का किया विरोध फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत के नगडी गांव में चली आ रही पुरानी रंजीश में सोमवार को एक बार फिर खूनी खेल खेला गया. जानकारी हो कि गांव के महेंद्र पंजियारा व जगदीश पंजीयारा के बीच महज 70 डिसमल जमीन के लिए वर्षों से खूनी खेल […]

परिजनों ने पुलिस का किया विरोध
फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के तेलिया पहाड़ पंचायत के नगडी गांव में चली आ रही पुरानी रंजीश में सोमवार को एक बार फिर खूनी खेल खेला गया. जानकारी हो कि गांव के महेंद्र पंजियारा व जगदीश पंजीयारा के बीच महज 70 डिसमल जमीन के लिए वर्षों से खूनी खेल चल रहा है. सोमवार को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के जगदीश पंजीयारा की हत्या गोली मार कर दी.
जगदीश पंजीयारा की हत्या अहले सुबह लोगांय गांव के बजरंगबली स्थान के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों ने बताया कि श्री पंजियारा सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान महेंद्र पंजियारा के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. परिजन इंदु देवी ने बताया कि सुरेश दफादार के घर में ही अपराधी छुपे थे. इस बीच तीन मोटरसाइकिल पर अपराधी अनिल पंजियारा के साथ पहुंचे व घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
मालूम हो कि अभी चार माह पूर्व ही महेंद्र पंजियारा की हत्या अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा मोड़ के समीप कर दी थी. इस घटना को लेकर महेंद्र पंजियारा के परिजनों के दिल में तभी से ही बदले की आग जल रही थी. अभी पंद्रह दिन पूर्व ही महेंद्रपंजियारा के एक और हत्याभियुक्त पुनीत लाल पंजीयारा की हत्या अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगम्मा में कर दी गयी थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव ने बताया कि अभी जगदीश पंजीयारा का तीनों पुत्र व एक पौत्र महेंद्र पंजियारा के हत्या के आरोप में जेल में बंद है. पुलिस घटनास्थल पर कैँप की हुई है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेना चाह रही थी लेकिन परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों ने शंभुगंज इंगलिश मोड़ पथ को घंटों जाम कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसके बाद फुल्लीडुमर बीडीओ सैवदा नुजहत मंजूर, प्रमुख गौतम प्रकाश मौके पर पहुंच कर परीजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें