आयुक्त मिन्हाज आलम ने किया झंडोत्ताेलन
गांव के चौपाल से शहर तक शान से लहराया तिरंगा
गत पांच वर्षो में नहीं मिला पोलियो का एक भी मरीज
सूबे में टॉप थ्री पर है बांका का एमडीएम
भात खबर टोली, बांका: बांका वासियों ने देश के 65 वें गणतंत्र के मौके पर रविवार को जिले के कोने-कोने में गांव के चौपाल से शहर बाजार तक तिरंगा शान- शौकत से लहराया. शहर के आरएम के मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने झंडोत्ताेलन किया. उन्होंने सबों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारत संवैधानिक रुप से सार्वभौम हुआ था. बांका के वीर बांकुरे, स्वतंत्रता सेनानी व देश के शहीदों के प्रयास पर राष्ट्र स्वतंत्र हो पाया है. योजनाओं का मिल रहा लाभ मनरेगा के अंतर्गत अब तक 49,228 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया. वर्ष 2013-14 में 18,64,618 मानव दिवस सृजित किये गये हैं. वर्तमान वर्ष में 10,059 बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास से लाभान्वित किया गया है. छात्र- शिक्षक अनुपात को ठीक करने के लिए के लिए 1421 नए शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. उच्च विद्यालयों में 22030 बालक बालिकाओं को साइकिल योजना एवं 17,627 को पोशाक योजना से आच्छादित किया गया है. आम अवाम के स्वास्थ्य के मद्देनजर दिमागी बुखार का टीकाकरण किया गया. फुल्लीडुमर एवं धोरैया में नया पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. बुनकरों को करीब एक करोड़ की राशि उपलब्ध कराया गया.
यहां नहीं लहराया तिरंगा
जिले के विभिन्न स्वास्थ्य के न्द्रों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा नहीं लहराया गया. झंडा नहीं फहराने वाले में जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र जोगडीहा, भतकुंडी ,तेलिया ,दुधारी, डांड़ा सहित अन्य केंद्र भी शामिल हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सीएस डॉ कृष्ण देव प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर चिकित्सक नहीं रहते हैं, इसलिए वहां झंडा नहीं फहराया गया.