Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बादशाह गंज के निकट ऑटो व टाटा मैजिक में हुई टक्कर अमरपुर : अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बादशाह गंज के निकट शुक्रवार को ऑटो और टाटा मैजिक में आमने सामने सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमे गंभीर रूप से जख्मी […]
अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बादशाह गंज के निकट ऑटो व टाटा मैजिक में हुई टक्कर
अमरपुर : अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बादशाह गंज के निकट शुक्रवार को ऑटो और टाटा मैजिक में आमने सामने सीधी टक्कर में ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जिसमे गंभीर रूप से जख्मी रेणु देवी(55) कामतपुर को रेफरल अस्पताल अमरपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक अभय प्रकाश चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. ऑटो पर सवार अन्य दो यात्री टिंकू कुमार (दौना) एवं दयानंद सिंह(भलुआर)का रेफरल अस्पताल अमरपुर में ही ईलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला रेणु देवी को इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि पवई की ओर से आ रही ऑटो बादशाहगंज चौक के समीप तेज गति से सामने से आ रही टाटा मैजिक में टक्कर मार दिया. जिसमें तीन यात्री घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो और टाटा मैजिक का चालक भागने में सफल रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल एवं अवर निरीक्षक पंकज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है. वही रास्ते में जख्मी महिला के मौत हो जाने पर परिजनों ने शव को अमरपुर थाना लाया. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement