19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरों के ढेर पर बजबजा रहा शहर

बांका शहर में कचरा निस्तारण का कोई समुचित बंदोबस्त नहीं है. यही वजह है शहर के प्रमुख चौक चौराहों और सड़कों से लेकर गली मोहल्ले तक कचरे की ढेर पर बजबजा रहे हैं. बांका : शहर के मुख्य हिस्से में स्थित हाट बाजार, चौक चौराहे और प्रमुख सड़कें.. इन में शायद ही कोई ऐसी जगह […]

बांका शहर में कचरा निस्तारण का कोई समुचित बंदोबस्त नहीं है. यही वजह है शहर के प्रमुख चौक चौराहों और सड़कों से लेकर गली मोहल्ले तक कचरे की ढेर पर बजबजा रहे हैं.
बांका : शहर के मुख्य हिस्से में स्थित हाट बाजार, चौक चौराहे और प्रमुख सड़कें.. इन में शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां कचरे के ढेर ना लगे हों. बरसात में ये कचरे शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बन जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश शुरु हो जाने की वजह से शहर और शहरवासियों की यही स्थिति हो रही है. शहर के प्रमुख सड़कों से होकर गुजरते या बाजारों में खरीददारी करते यहां के लोग एक अजीब तरह की दुर्गंध और बदबू महसूस करते हैं. यही वजह है इस शहर के बाजारों और सड़कों पर निकलने वाले शहरवासियों की नाक पर अक्सर रूमाल देखा जा सकता है.
संविदा एजेंसी को शहर में सफाई की जिम्मेदारी. शहर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की है. पहले यह व्यवस्था नगर पंचायत खुद देखती थी. तब यह शहर अपेक्षाकृत साफ सुथरा और प्रशस्त था.
लेकिन हाल के वर्षों में यह जिम्मेदारी एक एजेंसी को संविदा पर दे दी गई है. संविदा एजेंसी के पास तमाम संसाधन मौजूद हैं. नगर पंचायत के पास भी संसाधनों की कमी नहीं. फिर भी शहर कचरे के ढेर पर है तो इसके लिए वह व्यवस्था और संविदा एजेंसी जिम्मेदार है जिसकी वजह से शहर की नियमित साफ-सफाई और कचरों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है.
सफाई के नाम पर हो रहा इधर का कचरा उधर. एक तो शहर की सड़कों, गलियों, मोहल्लों और बाजार क्षेत्र की नियमित सफाई नहीं होती, ऊपर से जब सफाई होती है तो कचरे यहां से उठाकर वहां रख दिए जाते हैं. यह स्थिति इसलिए है कि शहर में कचरा निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. शहर के कचरे शहर के ही किसी हिस्से में जमा कर दिए जाते हैं.
जिससे साफ सफाई का कोई मतलब नहीं रह जाता. कई जगह शहर में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. इससे नागरिकों को सुविधा की जगह कठिनाइयां महसूस हो रही हैं. बदबू और सड़ांध से लोगों को नाक पर रुमाल रखने के लिए विवश होना पड़ रहा है. शहर के कचहरी रोड स्थित जमुआ पुल, सालिक रोड स्थित मलिकटोला पुल, करहरिया रोड, भागलपुर रोड, अलीगंज रोड के अलावा ओढ़नी नदी के किनारे, तारा मंदिर घाट, महावीर स्थान घाट, चांदन नदी के किनारे सूर्य मंदिर घाट, एमआरडी घाट आदि स्थानों पर कचरे फैला दिये गये हैं.
कचरे के ढेर से बीमारी फैलने की आशंका
बारिश की वजह से अब ये कचरे बजबजाने लगे हैं. इनसे उठने वाली बदबू शहरवासियों के नाक में दम कर रही है. लोग इन की सड़न से शहर में रोगों के प्रसार की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. शहर के बाजारों खासकर सब्जी मंडी, गांधी चौक, जिला परिषद मार्केट, अलीगंज रोड, भागलपुर रोड बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है. इनसे उठ रही सड़ांध और बदबू लोगों के नाक में दम कर रही है. यही नहीं नालियों के भर जाने से इसके पसर कर सड़कों पर बहने वाला गंदा पानी कचरे से मिलकर स्थिति को और भयावह बना रहा है.
सफाई व्यवस्था में त्रुटि हुई तो होगी कार्रवाई
शहर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दे रखी गयी है. एजेंसी की यह जिम्मेदारी है कि इस शहर को साफ सुथरा रखें. अगर इसमें त्रुटि है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में एजेंसी को आवश्यक चेतावनी दे दी गयी है. शहर को साफ-सुथरा रखना और निकलने वाले कचरे का उचित जगह पर निस्तारण एजेंसी की जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी तरह त्रुटि पाये जाने पर जरूरी कार्यवाही की जायेगी.
– बी के तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें