Advertisement
कथित नक्सली पत्र मिलने से व्यवसायी परिवार चिंतित
धोरैया : प्रखंड के बटसार स्थित स्टेट बैंक के समीप रहने वाले एक व्यवसायी को कथित नक्सली परचा भेजे जाने से व्यवसायी के परिवार में चिंता व्याप्त है. किराना व मनिहारी सहित स्टेशनरी सामान बेचने वाले बटसार निवासी गुलाब साह को डाक के माध्यम से पत्र भेजकर संगठन को आर्थिक सहयोग करने की बात कही […]
धोरैया : प्रखंड के बटसार स्थित स्टेट बैंक के समीप रहने वाले एक व्यवसायी को कथित नक्सली परचा भेजे जाने से व्यवसायी के परिवार में चिंता व्याप्त है. किराना व मनिहारी सहित स्टेशनरी सामान बेचने वाले बटसार निवासी गुलाब साह को डाक के माध्यम से पत्र भेजकर संगठन को आर्थिक सहयोग करने की बात कही गयी है.
लाल रंग से लिखे पत्र में कहा गया है कि गुलाब साह आपको और आपके बेटे मनीष को संगठन द्वारा लाल सलाम देने का निर्णय लिया गया है. संगठन का वसूल है कि निर्णय की जानकारी उस तक पहुंचाना होता है. आपका मोबाइल नहीं है, इसलिये पत्र भेज रहा हुं. आपके प्रखंड में हमारे संगठन का लंबे समय से सक्रियता है, लेकिन कभी भी आपके द्वारा आर्थिक सहयोग नहीं किया गया है.
इस कारण संगठन ने यह फैसला लिया है. निवेदक के रुप में सीता देवी सचिव बांका जोन लिखा गया है. इस बाबत गुलाब साह के पुत्र भाजपा के पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार ने धोरैया थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सूचक ने गत आठ जुलाई को डाक द्वारा पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी है. धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह पत्र किसी शरारती तत्व का काम लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement