पंजवारा : क्षेत्र में इन दिनों पशुपालक रतजगा करने पर मजबूर है. खास कर सड़क किनारे जिन पशुपालकों ने अपने पशुओं के लिये आशियाना बनाया हुआ है उनके लिये रातों को पशु की सुरक्षा के लिये पहरा देना पड़ रहा है. इन सबके बावजूद बीती रात विक्रमपुर गांव से दो दुधारू पशु चोरी होने की सूचना है. पशुपालक विरेंद्र यादव ने बताया कि बीती देर रात वो अपने पशुओं को चारा खिला कर सड़क किनारे रोजाना की तरह बांध कर अपने पास के ही घर में आराम करने चले गये. देर रात उठ कर जब पुन: पशु की देख भाल करने गये तो बाड़े से दो दूधारू पशु गायब थे.
रात होने के करण कुछ ज्यादा खोज बीन नहीं कर पाये. सुबह होने पर आस पड़ोस में पूछताछ की लेकिन पशुओं का कोई अता पता नही चला. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व ही बाराहाट थाना क्षेत्र से भी रात में पशु चोरी का मामला प्रकाश में आया था. जिस पर अब तक पुलिस कुछ खास नहीं कर पायी है. पशु चोरों के बढ़ते आतंक से क्षेत्र के पशुपालक परेशान होकर रतजगा कर रहे हैं.