कटोरिया : मुक्ति निकेतन के सभाकक्ष में वनवासी कल्याण आश्रम बिहार द्वारा एकल विद्यालय आचार्य-आचार्या का प्रशिक्षण शिविर संचालित हो रहा है. सोमवार को प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन के सत्र का विधिवत शुभारंभ बुजुर्ग व्यवसायी इंद्र प्रसाद साह, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, वनवासी कलण आश्रम के क्षेत्रीय शिक्षा प्रमुख वीरेंद्र प्रसाद शर्मा व सीताराम साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर को संबोधित करते हुए मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने सुदूरवर्ती गांवों में वनवासी बच्चों को दिये जा रहे शिक्षा व संस्कार के कार्य की काफी सराहना की.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. प्रदेश संगठन मंत्री विनोद उपाध्याय ने बताया कि सूबे में कुल 452 एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जिसमें गुरूकुल की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा खेलकूद केंद्र 176, स्वयं सहायता समूह 223, श्रद्धा जागरण केंद्र 294 व बाल संस्कार केंद्र 25 है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षा प्रमुख रितेश कुमार यादव ने किया. इससे पहले प्रतिभागी आचार्य व आचार्या ने जागरूकता गीत ‘मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन, स्नेह नीर से सदा फूलते रहे सुमन’ का भी सामूहिक गायन किया.