29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठहराव की मांग लेकर रोकी ट्रेन

बांका-कटोरिया रूट पर केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन बांका : बांका- कटोरिया रूट के चौथे किलोमीटर पर स्थित केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप ग्रामीणों ने गुरुवार को बांका- जसीडीह ट्रेन को रोक दिया. वे केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप हॉल्ट बनाने तथा इस ट्रेन का ठहराव […]

बांका-कटोरिया रूट पर केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप आधे घंटे तक रुकी रही ट्रेन

बांका : बांका- कटोरिया रूट के चौथे किलोमीटर पर स्थित केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप ग्रामीणों ने गुरुवार को बांका- जसीडीह ट्रेन को रोक दिया. वे केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप हॉल्ट बनाने तथा इस ट्रेन का ठहराव किए जाने की मांग रेल अधिकारियों से कर रहे थे. इस आंदोलन में करीब दर्जन भर गांवों के ग्रामीण शामिल थे. दरअसल 12.55 में सांसद एवं मालदा डिविजन के डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर बांका जंकशन से रवाना ही किया था कि कुछ ही मिनटों के भीतर उन्हें इस बारे में सूचना मिली. डीआरएम ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपना विशेष दूत भेज कर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाया. ग्रामीणों की मांगें थी कि इस स्थान पर हॉल्ट का निर्माण कराया जाये.
साथ ही यहां पर ट्रेनों का ठहराव हो. फिलहाल उनकी मांग बांका-जसीडीह डी एम यू के ठहराव को लेकर थी. ग्रामीणों द्वारा ट्रेन रोके जाने की सूचना डीआरएम को जंकशन पर ही ग्रामीण आर के सिंह ने दी. हालांकि डीआरएम ने उन्हें कहा कि ग्रामीणों को अपनी मांग रखने का अधिकार है, लेकिन यह उपयुक्त अवसर नहीं है. आज ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी है और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, यह प्रासंगिक नहीं है. फिर भी उन्होंने अपना विशेष दूत भेजकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों का कहना था कि बांका के बाद करीब 10 किलोमीटर पर ककवारा हॉल्ट है.
बीच में ट्रेन का कहीं कोई ठहराव नहीं है. क्षेत्र में सघन आबादी है जो दर्जनों गांवों में निवास करते हैं. बांका या ककवारा से चलकर उनके गांव पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. केसरिया नाथ महादेव स्थान के समीप ठहराव होने से इस क्षेत्र में स्थित कानीगड़िया, कोरियंधा, ताराचंद, डांडा, भेलाए, चुटिया, लीलावरन, जनकपुर, गलगला, भूलनीबांध, रतोठिया, धूलिया तथा भलवादमगी आदि गांवों की हजारों की आबादी लाभांवित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें