27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरूम की खेती से महिलाएं होंगी स्वाबलंबी : सावन

पौआखाली : नाबार्ड प्रायोजित उर्मिला मशरूम के द्वारा आयोजित 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन गुरूवार को इंटर हाईस्कूल में नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश ने किया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री सावन ने कहा कि जिले में मशरूम का उत्पादन न के बराबर है और ना ही किशनगंज जिले में इसका […]

पौआखाली : नाबार्ड प्रायोजित उर्मिला मशरूम के द्वारा आयोजित 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन गुरूवार को इंटर हाईस्कूल में नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश ने किया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री सावन ने कहा कि जिले में मशरूम का उत्पादन न के बराबर है और ना ही किशनगंज जिले में इसका कोई बाजार है. सरकार चाह रही है कि महिलाएं मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर इसके उत्पादन की शुरुआत करें तथा अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करे़ श्री सावन ने कहा कि मशरूम उत्पादन के जरिये महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जायेगा.

इधर प्रशिक्षण देने वाली संस्था आरडीएमओ के पदाधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि 30-30 महिलाओं की तीन समूह बनाकर उन्हीं महिलाओं के गांव में आरडीएमओ के प्रशिक्षक कैलाश कुमार, मनीष कुमार एवं हेमलता कुमारी द्वारा मशरूम के उत्पादन की विधि और तैयारियों तथा बेहतर प्रबंधन की विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दी जाएगी़ कार्यक्रम को सफल बनाने में आरडीएमओ के परवेज आलम,मंसूर आलम एवम पूरी टीम ने अहम भूमिका अदा की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें